Zomato में इस कंपनी ने 2,827 करोड़ रुपये में बेचे दी इतनी हिस्सेदारी, जानें प्रति शेयर बिक्री भाव

जौमेटो के शेयर निवेशकों को पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है। - India TV Paisa
Photo:REUTERS जौमेटो के शेयर निवेशकों को पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है।

ऑनलाइन फूड डिलिवर करने वाली कंपनी जोमैटो में एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग ने बीते बुधवार को अपनी दो प्रतिशत हिस्सेदारी को 2,827 करोड़ रुपये में बेच दी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के मुताबिक, एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग पीटीई ने जोमैटो में दो किस्तों में 17,63,95,675 से ज्यादा शेयर बेचे। भाषा की खबर के मुताबिक, यह ज़ोमैटो की 2.02 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

Related Stories

प्रति शेयर बिक्री भाव

खबर के मुताबिक, एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग पीटीई, एंट फाइनेंशियल ग्रुप का सहयोगी है, जबकि एंट फाइनेंशियल ग्रुप चीनी ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा का हिस्सा है। जोमैटो में हिस्सेदारी बिक्री के तहत ये शेयर  160.11-160.40 रुपये की कीमत पर बेचे गए। इस तरह कैलकुलेशन के मुताबिक,  सौदे का मूल्य 2,827.08 करोड़ रुपये है। इस शेयर बिक्री के बाद एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग पीटीई की जोमैटो में हिस्सेदारी 6.32 प्रतिशत हिस्सेदारी (दिसंबर, 2023 तक) से घटकर 4.3 प्रतिशत हिस्सेदारी रह गई है।

जोमैटो के 5.68 करोड़ शेयर खरीदे

इस बीच, मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई ने जोमैटो के 5.68 करोड़ शेयर खरीदे हैं, जो गुरुग्राम की कंपनी की 0.65 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। आंकड़ों के मुताबिक, ये शेयर औसतन 160.10 रुपये की कीमत पर खरीदे गए, जिससे लेनदेन का मूल्य 909.55 करोड़ रुपये हो गया। दूसरे खरीदारों की जानकारी नहीं मिल सकी है। बीएसई पर जोमैटो के शेयर बुधवार को 2.68 प्रतिशत गिरकर 161.60 रुपये पर बंद हुआ।

जोमैटो का शेयर प्राइस

जौमेटो के शेयर निवेशकों को पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है। यह स्टॉक बीते एक साल में करीब 200 प्रतिशत तक उछल गया है। पिछले साल 28 मार्च को जोमैटो का शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 49 रुपये पर पहुंच गया था। ऐसे में यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से फिलहाल 202 प्रतिशत ऊपर चल रहा है। बीते एक महीने में यह शेयर करीब 15 प्रतिशत चढ़ा है।

Latest Business News

टिप्पणियाँ बंद हैं।