YRKKH में अभिरा के जख्मों पर नमक छिड़केंगी दादी सा, अरमान-रूही को लगेगा झटका
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कावेरी पोद्दार अपने पोते अरमान और रूही की शादी की प्लानिंग करने में लगी हुई है। वहीं अभिरा अपनी मां अक्षरा का सपना पूरा करने के लिए वकालत छोड़ वेडिंग प्लानर बन पोद्दार हाउस में वापस आ जाती है। अपकमिंग एपिसोड में राजन शाही धमाका करने वाले हैं।
टिप्पणियाँ बंद हैं।