WPL 2024: गुजरात जाएंट्स को लगा बड़ा झटका, सीजन के बीच बाहर हुई स्टार खिलाड़ी
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन में अब तक 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से गुजरात जाएंट्स टीम का काफी शर्मनामक प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम ने अब तक खेले 5 मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत हासिल की है। वहीं अब गुजरात जाएंट्स एक बड़ा झटका उनकी स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हरलीन देओल के रूप में लगा है, चोटिल होने की वजह से सीजन के बाकी बचे मुकाबलों में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगी। गुजरात जाएंट्स ने हरलीन के बाहर होने की जानकारी अपने आधिकारिक बयान में दी जिसमें उन्होंने उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर 29 साल की भारती फुलमाली को टीम में शामिल किया है।
घुटना चोटिल होने की वजह से बाहर हुईं हरलीन देओल
हरलीन देओल इस सीजन गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले के दौरान फील्डिंग में अपने बाएं घुटने को चोटिल कर बैठी थी। इसके बाद वह उस मैच में फिर मैदान पर नहीं उतरी। हरलीन का इस सीजन में प्रदर्शन भी कुछ खास बेहतर नहीं देखने को मिला और 3 मैचों में वह 16 के औसत से 48 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी थी। वहीं उनके रिप्लेमेंट खिलाड़ी फुलमाली को लेकर बात की जाए तो वह घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की टीम से खेलती हैं, इसके अलावा साल 2019 में फुलमाली ने भारतीय टीम की तरफ से 2 टी20 मुकाबले भी खेले हैं। गुजरात की टीम को सीजन शुरू होने से पहले 2 और बड़े झटके लगे थे जब अनकैप्ड तेज गेंदबाज काशवी गौतम इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लॉरेन चेटली ने अपना नाम वापस ले लिया था।
स्नेह राणा की इंजरी टीम के लिए एक चिंता का कारण
गुजरात जाएंट्स की टीम अपने पिछले 2 मुकाबलों में उपकप्तान स्नेह राणा के बिना खेलने उतरी। उनकी फिटनेस के बारे में जब टीम की कप्तान बेथ मूनी से रॉयल चैलेंजर्ल बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले के बाद पूछा गया तो उनको भी राणा की वापसी को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। गुजरात जाएंट्स की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में सबसे अंतिम पायदान पर है, जिसमें टीम ने 5 मुकाबलों में खेलने के बाद सिर्फ 1 में जीत हासिल की है। वहीं गुजरात की टीम को अपना अगला मुकाबला 9 मार्च को मुंबई इंडियंस विमेंस टीम के खिलाफ खेलना है।
ये भी पढ़ें
महीनेभर पहले टेस्ट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का बड़ा फैसला, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन बनाए इतने कीर्तिमान, रोहित शर्मा भी नहीं रहे पीछे
Latest Cricket News
टिप्पणियाँ बंद हैं।