UN से नहीं देखा जा रहा गाजा वासियों का दर्द, दर-दर भटक रहे फिलिस्तीनियों के लिए दुनिया से लगाई मदद की गुहार

यूएन महासचिव ने कहा कि जब हमने सोचा कि गाजा में स्थिति इससे बदतर नहीं हो सकती, तब भयावह रूप से नागरिकों को नरक के और भी गहरे घेरे में धकेला जा रहा है। गुटरेस ने कहा कि गाजा शहर में इजरायल के नवीनतम निकासी आदेश से नागरिकों को अधिक पीड़ा और रक्तपात का सामना करना पड़ा है।

टिप्पणियाँ बंद हैं।