The Filmy Hustle Exclusive: ‘कमाई तय नहीं करती…’, अनुपमा चोपड़ा ने बताया कैसे पता चलता है फिल्‍म की कहानी HIT है या FLOP?

[embedded content]

इंडिया टीवी के स्पेशल पॉडकास्ट ‘द फिल्मी हसल’ में अनुपमा चोपड़ा ने अपने करियर से लेकर कई फिल्मों के रिव्यू के अलावा बॉक्स ऑफिस से होने वाली कमाई और फिल्म कैसे हिट या फ्लॉप होती है इस बारे में खुलकर बात की। उन्होंने फिल्मी दुनिया के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इस दिलचस्प बातचीत में उन्होंने कई खुलासे भी किए हैं। इंडिया टीवी के पॉडकास्ट में अक्षय राठी के साथ बातचीत करते हुए अनुपमा चोपड़ा ने कहा कि किसी भी मूवी की कमाई कभी यह तय नहीं कर सकती कि वह हिट है या फ्लॉप क्योंकि सबकुछ कहानी पर निर्भर करता है।

कैसे तय होता है फिल्म हिट या फ्लॉप?

पॉडकास्ट के होस्ट अक्षय राठी ने यह कहकर शुरुआत की कि फिल्म समीक्षा बहुत ही सब्जेक्टिव काम है और आजकल सिर्फ बॉक्स ऑफिस क्लेकशन के बारे में ही ज्यादा बता होती है। कहानी क्या है और कैसी है, इसपर कोई खास बातचीत तब तक नहीं होती जब तक लोग उसके बारे में एक-दूसरे को रिव्यू न शेयर करें। जिस पर अनुपमा ने कहा कि सभी का ध्यान फिल्म की कमाई पर है। अनुपमा चोपड़ा ने कहा, ‘सिर्फ लोगों के दिमाग में रहता है कि फिल्म ने 100-200 करोड़ कमा लिए हैं तो फिल्म अच्छी होगी, लेकिन ऐसा नहीं होता है। आप खुद देख लो तुम्बाड और लैला मजनू जब रिलीज हुई थी तब उनका प्रमोसन उतने अच्छे से नहीं हुआ था। इसलिए उस वक्त ये फिल्में फ्लॉप रही, लेकिन जब दूसरी बार सिनेमाघरों में लगी तो दर्शकों फिल्म की कहानी बहुत अच्छी लगी और उन्होंने बाकी लोगों को भी ये मूवी देखने को बोला। री-रिलीज में दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की। इसलिए फिल्म की कमाई कभी यह तय नहीं कर सकती की ये हिट होगी या फ्लॉप क्योंकि सभी को अच्छी कहानी से मतलब होता है और फिल्म की स्टोरी पर सब निर्भर होता है।’

स्टार्टअप छोड़ दूसरे ऑर्गनाइजेशन में किया काम

अनुपमा चोपड़ा ने अपना खुद का एक स्टार्टअप शुरू किया था। इस ऑर्गनाइजेशन में कई तरह के पॉडकास्ट, इंटरव्यू और राउंड टेबल होता था। लेकिन, बाद में अनुपमा अपना खुद का काम बंद कर दिया। जब उनसे इसको लेकर पूछा गया तो अनुपमा ने बताया, ‘मैं एक जर्नलिस्ट हूं। मैं बिजनेस नहीं कर सकती। एक कंपनी चलाना मेरे स्किल का हिस्सा बन पाया क्योंकि जब ऑर्गनाइजेशन में आपका मालिकाना हक होता है जो आपकी जवाबदारी भी बढ़ जाती है। इसलिए मैंने इसे बंद कर दिया।’

Latest Bollywood News

टिप्पणियाँ बंद हैं।