TCS दे रही घर बैठे 20 प्रतिशत मुनाफा कमाने का मौका, करना होगा ये काम

TCS- India TV Paisa
Photo:PTI TCS

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस की ओर से शेयर बायबैक की तारीखों की घोषणा की गई है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ये बायबैंक एक दिसबंर से लेकर 7 दिसंबर तक चलेगा, जिन भी निवेशकों के पास टीसीएस के शेयर हैं वे इस बायबैक में शेयर टेंडर कर सकते हैं। 

Related Stories

20 प्रतिशत प्रीमियम पर आया बायबैक 

टीसीएस की ओर से बताया गया है कि कंपनी कुल 17,000 करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक करने जा रही है और इसके लिए 4,150 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है। यह मंगलवार को बंद हुए शेयर की कीमत 3,473 रुपये से करीब 20 प्रतिशत ज्यादा है। ऐसे में निवेशकों को शेयर टेंडर करने पर करीब 20 प्रतिशत का फायदा होगा। 

बता दें, कंपनी द्वारा रिटेल निवेशकों के लिए बायबैक रेश्यो 17 प्रतिशत पर फिक्स किया गया है। इस मतलब यह है कि जिन रिटेल निवेशक के पास टीसीएस के छह शेयर होंगे, बायबैक में उसका एक शेयर लिया जाएगा। इसकी रिकॉर्ड रेट 25 नवंबर तय की गई है। 

TCS की बायबैक हिस्ट्री 

आईटी कंपनी टीसीएस की ओर से नियमित अंतराल पर बायबैक किया जाता रहा है। इससे पहले मार्च 2022 में कंपनी ने 4,500 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 18,000 करोड़ रुपये खर्च कर करीब 4 करोड़ शेयरों का बायबैक किया था। इससे पहले कंपनी द्वारा अक्टूबर 2020 में 3,000 रुपये, 2018 में 2,100 रुपये और 2017 में 2,850 रुपये के भाव पर बायबैक किया था। 

टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज

टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज. टाटा ग्रुप और देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। इसक मार्केट कैप 12.70 लाख करोड़ रुपये का है, जो इसे मार्केट कैप के हिसाब से देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बनाता है। 

Latest Business News

टिप्पणियाँ बंद हैं।