Studio Ghibli Ai Images अब वीडियो में भी हो जाएंगी कनवर्ट, यह है आसान तरीका

Studio Ghibli Image, Studio Ghibli Image Video, Studio Ghibli Video
Image Source : फाइल फोटो घिबली स्टाइल एआई इमेज को आप आसानी से वीडियो में बदल सकते हैं।

ओपनएआई की तरफ से 26 मार्च 2025 को ChatGPT में  Studio Ghibli style Ai image का फीचर जोड़ा गया था। देखते ही देखते कुछ घंटे में ही यह फीचर इंटरनेट सेंसशन बन गया। इस समय पूरी टेक वर्ड में जो सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है वह है घिबली स्टाइल वाली फोटोज। चैटजीपीटी का यह फीचर इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है कि छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग और सेलिब्रिटी भी जमकर इसका लुत्फ उठा रहे हैं। 

इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स समेत लगभग हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर इस समय Studio Ghibli style Ai image से भर गया है। टेक वर्ड में एनिमेटेड फोटोज की बाढ़ सी आ चुकी है। ओपनएआई ने पहले इस फीचर को सिर्फ पेड यूजर्स के लिए रोल आउट किया था लेकिन डिमांड और क्रेज बढ़ने के बाद अब चैटजीपीटी के फ्री यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

वीडियो में बदले घिबली एआई इमेज

ChatGPT के Studio Ghibli style Ai image को हर कोई अजमा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन एनिमेटेड फोटोज को वीडियो फॉर्मेट में भी कनवर्ट किया जा सकता है। जी हां यह पूरी तरह से संभव है। आप घिबली एआई इमेज को वीडियो क्लिप्स में बदलकर अपने फ्रेंड सर्कल और फैमली के बीच में इंप्रेशन जमा सकते हैं। आइए आपको इसका पूरा तरीका बताते हैं। 

आपको बता दें कि दिग्गज कंपनी ओपनएआई की तरफ से एक ऐसा टूल डेवलप किया गया है जो कि स्टूडियो घिबली स्टाइल वाली एआई इमेज को फटाफट वीडियो क्लिप में कनवर्ट कर देता है। OpenAI के इस टूल का नाम सोरा है। हालांकि Sora Tool सिर्फ वही यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके पास सब्सक्रिप्शन प्लान होगा। इसे यूज करने के लिए यूजर्स के पास ChatGPT Plus या फिर ChatGPT Pro का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है।

फ्री में इमेज को वीडियो क्लिप में करें कनवर्ट

अगर आपके पास ChatGPT Plus या फिर ChatGPT Pro का सब्स्क्रिप्शन प्लान नहीं है तो टेंशन ना लें। हम आपको एक ऐसा तरीका बताते हैं जिससे आप फ्री में Ghibli style Ai image को वीडियो में बदल सकते हैं। इसके लिए आपको Hedra tool इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए सबसे पहले हेड्रा (Hedra tool) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। अकाउंट बनाने के बाद वीडियो सेक्शन पर जाकर Ghibli style Ai image को अपलोड करें। अगर आप क्लिप में स्क्रिप्ट या फिर म्यूजिक जोड़ना चाहते हैं तो इसका ऑप्शन भी मिलता है। आपको बता दें कि हेड्रा अपने यूजर्स को हर महीने 200 क्रेडिट देता है जिसके इस्तेमाल से 20 सेकंड तक की क्लिप बनाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें- हो गया कमाल, ChatGPT से अब फ्री में बना सकते हैं Studio Ghibli Style AI इमेज, यह है प्रॉसेस

टिप्पणियाँ बंद हैं।