Share Market: दशहरा पर बंद रहेगा या खुलेगा बाजार? यहां देखें शेयर मार्केट की छुट्टियों की लिस्ट
दशहरा पर शेयर बाजार बंद है या नहीं। अगर आपको भी इसे लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है कि ये खबर आपके लिए है। शेयर मार्केट में दशहरा के अवसर पर मंगलवार (24 अक्टूबर, 2023) को छुट्टी रहेगी। इस दिन बाजार में किसी तरह का कोई कारोबार नहीं होगा। इस मतलब है कि आप कल के दिन शेयर बाजार में कोई खरीद-बिक्री नहीं कर पाएंगे।
बता दें, स्टॉक्स एक्सचेंज बीएसई की ओर से वर्ष की शुरुआत में शेयर बाजार की छुट्टियों की एक लिस्ट निकाली जाती है। इसकी के अनुसार शेयर बाजार में अवकाश रहता है। इस हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक शेयर बाजार में 24 अक्टूबर का अवकाश है।
शेयर बाजार के साथ कमोडिटी में नहीं कारोबार
शेयर बाजार में दोनों स्टॉक एक्सचेंज एनएसई और बीएसई पर किसी प्रकार का कोई कारोबार नहीं होगा। इक्विटी के साथ डेरिवेटिव सेगमेंट जैसे फ्यूचर और ऑप्शन में भी ट्रेड नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही एसएलबी सेगमेंट में भी कोई कारोबार नहीं होगा। वहीं, करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी कारोबार बंद रहेगा।
कमोडिटी डेरिवेटि सेगमेंट और इलेक्ट्रोनिक गोल्ड रिसिप्ट
कमोडिटी डेरिवेटि सेगमेंट और इलेक्ट्रोनिक गोल्ड रिसिप्ट (EGR) सेगमेंट में सुबह के सत्र यानी 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग बंद रहेगी। शाम का सत्र जो कि शाम 5 बजे से शुरू होता है। उसमें ट्रेडिंग यथावत रहेगी।
2023 में कब बंद रहेगा बाजार?
दशहरा अक्टूबर में पड़ने वाली आखिरी शेयर बाजार की छुट्टी है। इससे पहले महात्मा गांधी जयंती के मौके पर बाजार बंद रहा था। अब 2023 में केवली तीन ट्रेडिंग हॉलिडे रह गए हैं, जिसमें से दो नवंबर में और एक दिसंबर के महीने में पड़ रहा है। 14 नवंबर,2023 को दिवाली बालीप्रतिपदा के लिए, 27 नवंबर, 2023 को गुरुनानक जयंती के लिए और 25 दिसंबर, को क्रिसमस के अवसर पर बाजार में अवकाश रहेगा और कोई कारोबार नहीं होगा।
Latest Business News
टिप्पणियाँ बंद हैं।