SCO समिट में बैठे थे पुतिन, तभी मॉस्को पर यूक्रेन ने किया ड्रोन अटैक, बंद किया गया एयरपोर्ट
Drone Attack in Russia: भारत में चल रही एससीओ समिट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया। जिस समय समिट में पुतिन बैठे थे, उसी दौरान रूस पर ड्रोन अटैक हो गया। यह ड्रोन हमला यूक्रेन की ओर से मॉस्को को निशाना बनाकर किया गया। इस बात का दावा रूसी वायुसेना ने मंगलवार को किया है। रूसी वायुसेना के अधिकारियों ने कहा कि हमले के चलते शहर के एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को कुछ देर के लिए बंद किया गया था। प्राइवेट ग्रुप ‘वैग्नर’ के प्रमुख की ओर से रूस के खिलाफ बगावती तेवर दिखाने के लगभग 11 दिन बाद मॉस्को पर ड्रोन के जरिये हमले का यह पहला मामला सामने आया है। हालांकि, यूक्रेन के अधिकारियों ने रूसी क्षेत्र पर हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
रूस ने 5 में से 4 ड्रोन को कर दिया नष्ट
रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार मॉस्को के बाहरी इलाके में 5 में से 4 ड्रोन को नष्ट कर दिया गया है। जबकि एक ड्रोन को तकनीकी मदद से निष्क्रिय किया गया। मॉस्को के मेयर सर्गेई एस. ने कहा कि इस हमले में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। ड्रोन हमले के कारण अधिकारियों को मॉस्को के नुकोवो हवाई अड्डे पर उड़ानों को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित करना पड़ा और उड़ानों को दो अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ना पड़ा।
‘रूस के रिहाइशी इलाकों में हमले की कोशिश कर रहा यूक्रेन’
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि यूक्रेन शासन उस इलाके पर हमला करने की कोशिश कर रहा है, जहां आम लोग रहते हैं। इनमें हवाई अड्डा भी शामिल है, जहां से विदेशी उड़ानें भी आती हैं। यह आतंकवाद का एक और कृत्य है। यूक्रेन किसी भी ड्रोन हमले की जिम्मेदारी सीधे तौर पर नहीं लेता है।
मई के महीने में क्रेमलिन पर हुआ था ड्रोन अटैक
हाल के महीनों में रूस की सीमा के अंदर भी ड्रोन हमले बढ़ गए हैं। मई में क्रेमलिन पर ड्रोन हमला हुआ था। वहीं पिछले महीने रूस के एक तेल रिफाइनरी पर हमला किया गया था। मई में जब ड्रोन हमला हुआ था तब रूसी राष्ट्रपति ने कहा था कि यूक्रेन डराने और भड़काने वाला कदम उठा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि देश का एयर डिफेंस मजबूत है। मंगलवार को जब ड्रोन हमले की कोशिश हुई तब पुतिन भारत के एससीओ समिट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा ले रहे थे।
Latest World News
टिप्पणियाँ बंद हैं।