Realme ने Motorola का उड़ाया मजाक, नए फोन से है तगड़ा कम्पीटिशन, दे रहा बंपर डिस्काउंट

Motorola Edge 60 Fusion को आज यानी 2 अप्रैल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। चीनी ब्रांड Realme ने मोटोरोला के इस स्मार्टफोन का मजाक बनाते हुए अपने X हैंडल से हाल में लॉन्च हुए Realme P3 Pro के मेगा सेल की घोषणा की है। इस सेल में रियलमी के इस मिड बजट फोन पर बंपर ऑफर की घोषणा की है। मोटोरोला के इस नए Edge स्मार्टफोन के मुकाबले Realme का यह फोन खरीदना सही होगा या नहीं? आइए जानते हैं…
Realme P3 Pro पर ऑफर
रियलमी का यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है। मेगा सेल के दौरान फोन की खरीद पर 4,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। डिस्काउंट के बाद रियलमी का यह स्मार्टफोन 19,999 रुपये में मिलेगा।
Motorola Edge 60 Fusion को कंपनी ने 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 24,999 रुपये में आता है। इस स्मार्टफोन की सेल 9 अप्रैल को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी। Flipkart पर इसकी खरीद पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह से मोटोराला का यह स्मार्टफोन 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा।
Realme P3 Pro के फीचर्स
रियलमी का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की रैम को 14GB और एक्सपेंड कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 6.83 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स तक की है।
यह स्मार्टफोन 6,000mAh की दमदार बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। फोन में Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 मिलता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन OIS कैमरा र 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा।
Motorola Edge 60 Fusion के फीचर्स
मोटोरोला का यह लेटेस्ट फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में भी 12GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 6.7 इंच का p-OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है।
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी के साथ 68W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। यह फोन भी Android 15 पर काम करता है। इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन OIS कैमरा और 13MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें – Redmi ने लॉन्च किया iPhone 16 जैसा दिखने वाला सस्ता फोन, 5200mAh बैटरी समेत तगड़े हैं फीचर्स
टिप्पणियाँ बंद हैं।