Ram Mandir: अब इस शहर से अयोध्या के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट, राम मंदिर पहुंचने में होगी आसानी
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। इसे देखते हुए अयोध्या को देश के बाकी सभी हिस्सों से तेजी से जोड़ा जा रहा है। अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से अयोध्या के लिए उड़ान सेवा शुरू हुई है। अयोध्या के साथ ग्वालियर को बेंगलुरु और दिल्ली से भी हवाई मार्ग से जोड़ा गया है।
ग्वालियर से अयोध्या समेत बेंगलुरु और दिल्ली के लिए उड़ान सेवा शुरू करते हुए नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी के माध्यम से भारत की आर्थिक और आध्यात्मिक शक्तियों को बढ़ाना है। उनके गृह राज्य मध्य प्रदेश में हवाई संपर्क 2014 के बाद से बहुत बेहतर हुआ है।
डेली मिलेंगी फ्लाइट्स
सिंधिया की ओर से ग्वालियर से अयोध्या समेत बेंगलुरु और दिल्ली के लिए उड़ान सेवा वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू की गई। इन शहरों के लिए ग्वालियर से दैनिक उड़ान उपलब्ध कराई जाएंगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए एक नई शुरुआत है। यह विश्वस्तरीय संपर्क के माध्यम से भारत की आर्थिक और आध्यात्मिक शक्तियों को उजागर करने और बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस संचालित करेगी विमान सेवा
ग्वालियर से अयोध्या, बेंगलुरु और दिल्ली के लिए दैनिक विमान सेवा एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से संचालित किया जाएगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस की इन उड़ानों का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री चित्रकूट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्वालियर अब छह शहरों- दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, मुंबई, बेंगलुरु और अयोध्या से हवाई मार्ग से जुड़ा हुआ है। यहां (ग्वालियर में) 33 साप्ताहिक उड़ानों की आवाजाही होती है।
Latest Business News
टिप्पणियाँ बंद हैं।