PSL 2024 के सभी मैच भारत में इस ऐप पर देख सकेंगे LIVE, जानिए कप्तान से लेकर टीमों का फुल स्क्वाड

PSL Captain With Trophy- India TV Hindi
Image Source : TWITTER PSL Captain With Trophy

Pakistan Super League 2024: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 की शुरुआत आज से हो रही है। खिताब जीतने के लिए 6  टीमें आपस में मुकाबले खेलेंगी। पाकिस्तान सुपर लीग के अभी तक 8 सीजन हो चुके हैं। लाहौर कंलदर्स और मुल्तान सुल्तांस ने दो-दो बार पीएसएल का खिताब जीता है। पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का पहला मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा। 

टूर्नामेंट में होंगे इतने मुकाबले

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें लाहौर कलंदर्स, इस्लामाबाद यूनाइटेड, मुल्तान सुल्तांस, पेशावर जाल्मी, क्वेटा ग्लेएडिएटर्स और कराची किंग्स की टीमें शामिल हैं। इस बार 6 टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। ये मुकाबले लाहौर, रावलपिंडी, कराची और मुल्तान के मैदानों पर होंगे। फाइनल मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा। 

इस टीम का बदला कप्तान

PSL 2024 से पहले ही एक बड़ा बदलाव हुआ है, जब क्वेटा ग्लेडिए़िटर्स ने सरफराज अहमद की जगह साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज राइली रूसो को कप्तान बनाने का फैसला किया। श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा और वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन टूर्नामेंट के नौवें सीजन के लिए ग्लेडियेटर्स में शामिल हो गए हैं।

भारत में इस ऐप पर देख सकते हैं PSL के मैच

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होंगे (डबल-हेडर गेम भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे)।​ भारतीय फैंस PSL 2024 के मैच फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं। 

PSL 2024 के लिए सभी टीमों का स्क्वाड: 

इस्लामाबाद यूनाइटेड: शादाब खान (कप्तान), नसीम शाह, जॉर्डन कॉक्स, इमाद वसीम, आजम खान, फहीम अशरफ, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, रुम्मन रईस, टाइमल मिल्स, मैथ्यू फोर्ड, सलमान अली आगा, कासिम अकरम, शहाब खान, हुनैन शाह, उबैद शाह, शमील हुसैन, टॉम कुरेन। 

कराची किंग्स: शान मसूद (कप्तान), कीरोन पोलार्ड, डैनियल सैम्स, मोहम्मद नवाज, जेम्स विंस, हसन अली, शोएब मलिक, तबरेज शम्सी, मीर हमजा, मुहम्मद अखलाक, मुहम्मद इरफान खान, टिम सीफर्ट, मोहम्मद अमीर खान, अनवर अली। अराफात मिन्हास, सिराजुद्दीन, साद बेग, जेमी ओवरटन। 

लाहौर कलंदर्स: शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), फखर जमान, रासी वान डेर डुसेन, हारिस रऊफ, डेविड विसे, सिकंदर रजा, अब्दुल्ला शफीक, जमान खान, मिर्जा ताहिर बेग, राशिद खान, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद इमरान जूनियर, अहसान भट्टी। डैन लॉरेंस, जहांदाद खान, सैयद फरीदून महमूद, शाई होप, कामरान गुलाम। 

मुल्तान सुल्तांस: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), इफ्तिखार अहमद, डेविड विली, खुशदिल शाह, उसामा मीर, डेविड मालन, अब्बास अफरीदी, रीस टॉपले, इहसानुल्लाह, फैसल अकरम, रीजा हेंड्रिक्स, तैय्यब ताहिर, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद अली, उस्मान खान। यासिर खान, क्रिस जॉर्डन, आफताब इब्राहिम।

पेशावर जाल्मी: बाबर आजम (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, नूर अहमद, सईम अयूब, टॉम कोहलर-कैडमोर, आसिफ अली, मोहम्मद हारिस, आमिर जमाल, नवीन उल हक, खुर्रम शहजाद, सलमान इरशाद, आरिफ याकूब, हसीबुल्लाह खान, उमैर अफरीदी , डैन मूसली, मोहम्मद जीशान, लुंगी एनगिडी, मेहरान मुमताज।

क्वेटा ग्लैडियेटर्स: रिले रोसौव (कप्तान), शेरफान रदरफोर्ड, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद वसीम जूनियर, जेसन रॉय, वानिंदु हसरंगा, सरफराज अहमद, अबरार अहमद, मोहम्मद हसनैन, विल स्मीड, सऊद शकील, सज्जाद अली जूनियर, उस्मान कादिर, ओमैर बिन यूसुफ , आदिल नाज, ख्वाजा नफे, अकील होसेन, सोहेल खान।

Latest Cricket News

टिप्पणियाँ बंद हैं।