PM Kisan Yojana: सरकार का किसानों को दिवाली गिफ्ट, इस दिन खाते में आएगी किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। सरकार की ओर से पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त हस्तांतरण की तारीख का ऐलान किया गया है। दिवाली के बाद 15 नवंबर को किसानों के खाते में प्रधानमंत्री स्वयं ऑनलाइन दो-दो हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे।
8 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ
पीएम किसान योजना का लाभ देशभर में 8 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को सरकार की ओर से दिया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त के हंस्तातरण के लिए एक कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसमें पीएम मोदी स्वयं किसानों से संवाद करेंगे और डीबीटी के जरिए सीधे किसानों के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे।
PM Kisan
कब आई थी 14वीं किस्त?
सरकार की ओर से पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का हस्तातंरण 27 जुलाई को पीएम मोदी की ओर से किया गया है। इसका ट्रांसफर पीएम मोदी की ओर से राजस्थान में एक किसानों के लिए रखे गए एक कार्यक्रम में किया गया है। 14 वीं किस्त का भी लाभ देशभर मे 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला था।
इन किसानों के नहीं आएगी 15वीं किस्त
जिन किसानों ने अभी तक अपनी भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया और अब ई-केवाईसी अपडेट नहीं की है। ऐसे किसानों को पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में एक अपना नाम पीएम किसान की बेनेफिशियरी लिस्ट में चेक कर लें।
पीएम किसान की बेनेफिशियरी लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद ‘Farmer Corner’ पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा और यहां सारी आपकी जानकारी मांगी जाएगी। इसके भरने के बेनेफिशियरी लिस्ट खुलेगी। यहां आप अपना नाम देख सकते हैं।
Latest Business News
टिप्पणियाँ बंद हैं।