OTT की रेस में JioHotstar का जलवा, बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा प्लेयर

JioHostar ने OTT की रेस में लंबी छलांग लगाते हुए दुनिया के तीसरे सबसे पड़े प्लेयर का तमगा हासिल कर लिया है। IPL के सीजन में जियो हॉटस्टार का पेड सब्सक्राइबर बेस 200 मिलियन यानी 20 करोड़ के पार पहुंच गया है। हाल ही में हुए Realiance Industries और Walt Disney के मर्जर के बाद JioCinema और Disney+ Hotstar को इंटिग्रेट किया गया है। इन दोनों OTT प्लेटफॉर्म्स के एक साथ आने के बाद Netflix और Amazon Prime Video की बादशाहत खतरे में है।
भारत का सबसे बड़ा OTT प्लेयर
JioHotstar इस समय भारत का सबसे बड़ा OTT प्लेटफॉर्म है। कंपनी के CEO उदय शंकर ने इतने कम समय में भारत में बड़ी मात्रा में पेड सब्सक्राइबर्स जुड़ने पर खुशी जताई है। पेड सब्सक्राइबर्स की बात करें तो पूरी दुनिया में JioHostar से ज्यादा केवल Netflix और Prime Video के पास यूजर्स हैं। यही नहीं, इन तीनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बीच भारत में भी नई रेस जारी है।
JioHotstar के पेड सब्सक्राइबर्स बड़ी मात्रा में जुड़ने की मुख्य वजह कंपनी के सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान का होना है। जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान अन्य किसी OTT ऐप्स के मुकाबले काफी कम है। इसके अलावा जियो अपने कई रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है। इस तरह के ऑफर यूजर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए प्रेरित करता है। साथ ही, जियो हॉटस्टार के पास क्रिकेट के लगभग सभी टूर्नामेंट्स के राइट्स हैं, जिसकी वजह से यूजर्स की संख्यां तेजी से बढ़ रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ Netflix का फोकस ऑरिजिनल लोकल कॉन्टेंट पर है। जबकि Amazon Prime Video ने अपने सब्सक्राइबर्स की संख्यां को बढ़ाने के लिए Apple TV+ और Crunchyroll के साथ साझेदारी की है। Jio और Walt disney के इस डील के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ IPL ने भी JioHotstar का यूजरबेस को बढ़ाने में अहम योगदान किया है।
यह भी पढ़ें – iQOO ने कर दी सबकी हवा ‘टाइट’, लॉन्च किया 7300mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन
टिप्पणियाँ बंद हैं।