NZ vs PAK: पहले वनडे मैच के लिए इस तरह से बनाएं अपनी ड्रीम 11 टीम, इन खिलाड़ियों को जरूर दें मौका

PAK vs NZ
Image Source : INDIA TV पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 29 अप्रैल को खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसे कीवी टीम ने 4-1 से अपने नाम किया था। अब न्यूजीलैंड टीम अपने उसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए वनडे सीरीज को भी अपने नाम करना चाहेगी। वहीं रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम इस सीरीज में वापसी करने के लिए हर कोशिश करेगी। इस बीच हम आपको इस मैच की ड्रीम 11 टीम के बारे जानकारी देंगे। हम आपको बताएंगे कि इस वनडे मैच के लिए आप अपनी ड्रीम 11 टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।

NZ vs PAK: वनडे में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

ड्रीम 11 टीम बनाने से पहले हम आपको पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बता देते हैं। दोनों ही टीमें इस फॉर्मेट में अब तक 119 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें से पाकिस्तान ने 61 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं 54 बार न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। इन आंकड़ों को देखकर यह कहा जा सकता है कि यहां फिलहाल पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। वहीं 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला और एक मुकाबला टाई पर खत्म हुआ।

NZ vs PAK: पहला वनडे मैच की जानकारी

  • मैच: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, पहला वनडे
  • वेन्यू: मैक्लीन पार्क, नेपियर
  • तारीख और समय: शनिवार, 29 मार्च, 2025, सुबह 3:30 बजे भारतीय समयनुसार
  • लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स: भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर वनडे सीरीज के मैचों का लाइव प्रसारण होगा। लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप पर होगी।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान ड्रीम11:

आप अपनी ड्रीम 11 में विकेटकीपर के रूप में मोहम्मद रिजवान को मौका दे सकते हैं। वहीं बल्लेबाज के रूप में बाबर आजम, इमाम उल हक, मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल को मौका दिया जा सकता है। ऑलराउंडर के लिए आप माइकल ब्रेसवेल, सलमान आगा और खुशदिल शाह को आप रख सकते हैं। वहीं गेंदबाजी के तौर पर जैकब डफी, हारिस रऊफ, विलियम ओरोर्क को मौका दिया जा सकता है।

विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान

बल्लेबाज: बाबर आजम, इमाम-उल-हक, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल
ऑलराउंडर: माइकल ब्रेसवेल, सलमान आगा, खुशदिल शाह
गेंदबाज: जैकब डफी, हारिस रऊफ, विलियम ओरोर्क

कप्तान: सलमान अली आगा, उपकप्तान: माइकल ब्रेसवेल

यह भी पढ़ें

BCCI ने मंगवाए स्पिन बॉलिंग कोच के लिए आवेदन, कौन कर सकता है अप्लाई, क्या है आखिरी तारीख, पढ़ें पूरी डिटेल्स

पैट कमिंस का अनोखा करिश्मा, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

Latest Cricket News

टिप्पणियाँ बंद हैं।