NTPC Q2 Results: सितंबर तिमाही में एनटीपीसी को हुआ बंपर मुनाफा, आय 45000 करोड़ पहुंची
सरकारी पावर उत्पादक कंपनी एनटीपीसी को सितंबर तिमाही में 4,726.4 करोड़ रुपये का बंपर मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी के प्रॉफिट सालाना आधार 38.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। एक वर्ष पहले समान तिमाही में एनटीपीसी का मुनाफा 3,417.67 करोड़ रुपये था। कंपनी ने नतीजों के साथ प्रति शेयर 2.25 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड का भुगतान 23 नवंबर को किया जाएगा।
आय 45000 करोड़ रुपये पहुंची
जुलाई से सितंबर के बीच कंपनी की आय में 1.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 44,983.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। पिछले वर्ष सितंबर तिमाही में यह 44,175.03 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के EBITDA में 18 प्रतिशत का शानदार उछाल सालाना आधार पर देखने को मिला है। सितंबर तिमाही में 13,081.50 करोड़ रुपये पर रहा है, जो कि पिछले साल समान तिमाही में 11,019.3 करोड़ रुपये पर था।
देश की 25 प्रतिशत बिजली बनाती है एनटीपीसी
एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी एनर्जी उत्पादक कंपनी है। कंपनी देश की 25 प्रतिशत बिजली की उत्पादन करती है। जुलाई से सितंबर के बीच कंपनी की ओर से 90.302 अरब यूनिट्स का उत्पादन किया गया। यह पिछले साल की सितंबर तिमाही के 85.487 अरब यूनिट्स से 5.63 प्रतिशत ज्यादा है।तिमाही में इसकी कैप्टिव खदानों से उत्पादित कोयला 5.59 एमएमटी (मिलियन मीट्रिक टन) रहा, जो एक साल पहले के 4.32 एमएमटी की तुलना में 29.4 प्रतिशत की तेज बढ़ोतरी है।
एनटीपीसी की कुल उत्पादन क्षमता
एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता Q2FY23-24 में 73,824 मेगावाट रही है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में 70,254 मेगावाट थी। स्टैंडअलोन आधार पर एनटीपीसी ने Q2FY22-23 में 57,639 मेगावाट से बढ़कर 57,838 मेगावाट किया है।
Latest Business News
टिप्पणियाँ बंद हैं।