Nokia लॉन्च करेगा पहला यूजर रिपेयरेबल स्मार्टफोन, जानें Nokia G42 5G की लॉन्च डेट और स्पेक्स
अगर आप नोकिया के फैंस हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। नोकिया भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। HMD ग्लोबल की तरफ से नोकिया के अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia G42 5G को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। कंपनी ने घोषणा की है कि Nokia G42 5G को 11 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने लॉन्च इवेंट से पहले ही इसे टीज करना शुरू कर दिया है।
HMD ग्लोबल ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि Nokia G42 5G को 11 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक यह पहला ऐसा फोन होगा जो यूजर रिपेयरेबल होगा। यानी अगर इसकी स्क्रीन, चार्जिंग पोर्ट या फिर बैटरी में कुछ खराबी आ जाती है तो इसे ग्राहक आसानी सी ठीक कर सकेंगे। इस स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर आसानी से खरीद सकेंगे।
आपको बता दें कि अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर नोकिया की तफ से एक पोल क्रिएट किया गया था। इसमें कंपनी ने यूजर्स से Nokia G42 की कीमत गेस करने को कहा था। पोल में यूजर्स को दो ऑप्शन 16,xxx रुपये और 18,xxx रुपये में से वोट करना के लिए कहा गया था। नोकिया कि इस पोल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इसे 18 हजार रुपये के आसपास लॉन्च कर सकती है।
Nokia G42 के संभावित फीचर्स
- Nokia G42 5G 5G स्ंमार्टफोन में ग्राहको को 6.56 इंच की HD डिस्प्ले मिलेगी।
- इस स्मार्टफोन में Snapdragon 480 प्रोसेसर का सपोर्ट मिल सकता है।
- Nokia G42 5G 5G में 4GB और 6GB रैम के दो वेरिएंट लॉन्च हो सकते हैं। इसी के साथ इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलेगा जिससे रैम को 11GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा।
- नोकिया Nokia G42 5G 5G में ट्रिपल कैमरा दे सकती है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा जबकि अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के होंगे।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया जा सकता है।
- Nokia G42 5G 5G 5000mAh बैटरी के साथ आएगा जिसमें 20W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
यह भी पढ़ें- iPhone 15 सीरीज में कैमरे पर बड़ा अपडेट, लॉन्च से पहले लीक्स में हुआ बड़ा खुलासा
टिप्पणियाँ बंद हैं।