Mission Raniganj Teaser: खदान में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू मिशन को पर्दे पर लाए अक्षय कुमार, दिल दहला देगा ‘मिशन रानीगंज’ का टीज़र
Mission Raniganj Teaser: खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने रिलय लाइफ पर बेस्ड फिल्म और किरदारों को हमेशा तव्वजो दी है और एक बार फिर फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ के साथ एक बार फिर वह हिम्मत और हौसले की कहानी लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म भी जज्बे की एक मिशाल है जिसके प्रभावशाली टीज़र ने अक्षय कुमार के फैन्स के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है।
असल जिंदगी पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार, यह फिल्म रानीगंज कोलफील्ड में एक असल जीवन की घटना और लेट श्री जसवंत सिंह गिल के साहसिक काम से प्रेरित है, जिन्होंने भरत के कोल रेस्क्यू मिशन का नेतृत्व किया था। फिल्म में अक्षय कुमार द्वारा निभाया गया वीर जसवन्त सिंह गिल के किरदार ने नवंबर 1989 में रानीगंज में बाढ़ग्रस्त कोयला खदान के अंदर फंसे सभी जीवित खनिकों को बचाने में अहम भूमिका निभाई, जिसे सभी मुश्किलों के बावजूद दुनिया का सबसे बड़ा और सफल रेस्क्यू मिशन माना जाता है।
अक्षय की स्टाइल वाली है फिल्म
ये बिल्कुल एक ऐसी फिल्म है जिसके लिए अक्षय कुमार जाने जाते हैं। फिल्म एक ऐसी दिलचस्प, अनकही रियल स्टोरी को दर्शती है जिसा मुमकिन होना बहुत ही मुश्किल था। ऐसे में फिल्म का टीज़र एक रोमांचक यात्रा का वादा करता है, जो रहस्य, साहस और समाने आने वाली कड़ी चुनौतियों पर काबू पाने के दृढ़ संकल्प से भरपूर है। अक्षय कुमार की फिल्में सदियों पुरानी कहावत का सबूत हैं कि ‘कभी-कभी वास्तविकता कल्पना से भी परे होती है।’
वाशु भगनानी प्रेजेंट्स पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की ‘मिशन रानीगंज’ जिसे वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म टीनू सुरेश देसाई निर्देशित हैं। देश-दुनिया को हिलाकर रख देने वाला ये कोल माइन एक्सीडेंट और जसवंत सिंह गिल के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम के अथक प्रयासों से बनी यह फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
शाहरुख खान के बाद अब अल्लू अर्जुन पर है डायरेक्टर एटली की नजर, ‘पुष्पा’ संग मचा सकते हैं धमाल
Jawan Review: 2023 के लिए शाहरुख खान का दूसरा बॉलीवुड बोनस, जानिए कैसी है किंग खान और एटली की फिल्म
Latest Bollywood News
टिप्पणियाँ बंद हैं।