LIVE: PM मोदी का आज गुजरात और राजस्थान दौरा, बीजेपी-कांग्रेस जारी कर सकती है कैंडीडेट्स की दूसरी लिस्ट, जानें आज के बड़े अपडेट्स

 Breaking News- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Breaking News

नई दिल्ली: पीएम मोदी का आज गुजरात और राजस्थान दौरा है। अहमदाबाद में वह गुजरात को 85 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वह साबरमती में कोचरब आश्रम का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री पोखरण में तीनों सेना के ‘भारत शक्ति’ अभ्यास का अवलोकन भी करेंगे। इसके अलावा एक बड़ी खबर ये भी है कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज उम्मीदवारों के नाम की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 100 नामों पर मुहर लगी है। पीएम मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में देर रात नामों पर मंथन हुआ है। वहीं कांग्रेस भी आज लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान की 12 और एमपी की 11 सीट पर नाम फाइनल हो गए हैं। कमलनाथ, दिग्विजय, अशोक गहलोत और सचिन पायलट चुनाव नहीं लड़ेंगे। कमलनाथ और अशोक गहलोत के बेटे का टिकट पक्का बताया जा रहा है। एक खबर ये भी है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आज चुनाव आयोग को इलेक्टोरल बॉण्ड की पूरी जानकारी सौंपेगा। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को 15 मार्च की शाम तक स्टेट बैंक से मिली जानकारी को अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करने का आदेश दिया है।

Latest India News

टिप्पणियाँ बंद हैं।