LIVE: हिमाचल प्रदेश में गरमाई सियासत, राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे बीजेपी नेता

हिमाचल प्रदेश में गरमाई सियासत- India TV Hindi
Image Source : FILE हिमाचल प्रदेश में गरमाई सियासत

Himachal Political Crisis LIVE Update: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार खतरे में है। राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की अप्रत्याशित जीत के बाद कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम  के साथ बीजेपी के चार विधायक भी हैं। वहीं, हरकत में आई कांग्रेस ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को हिमाचल प्रदेश में बतौर पर्यवेक्षक भेजने का फैसला किया है। दोनों नेता कुछ ही घंटों में शिमला पहुंच रहे हैं। वे नाराज विधायकों से बातचीत करेंगे।

Latest India News

टिप्पणियाँ बंद हैं।