Jio ने करोड़ों यूजर्स की खत्म कर दी टेंशन, 90 दिन वाले प्लान में डेली मिलेगा 2GB डेटा

जियो (Jio) ने अपने पोर्टफोलियो में एक बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने ग्राहकों की जरूरत और सहूलियत के लिए अपनी लिस्ट में अब लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की संख्या बढ़ा दी है। नंबर एक टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अब अपने 46 करोड़ से ज्यादा यूजर्स की मौज करा दी है। जियो के पोर्टफोलियो में अब ऐसा प्लान आ चुका है जिसने यूजर्स के महंगे रिचार्ज प्लान्स की टेंशन को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। जियो अपने ग्राहकों को कम कीमत में 90 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है।
रिलायंस जियो के पास अपने यूजर्स के लिए रिचार्ज प्लान्स की एक लंबी लिस्ट मौजूद है। लिस्ट में आपको सस्ते से लेकर महंगे दोनों ही तरह के प्लान्स मिलते हैं। ठीक इसी तरह कंपनी ग्राहकों को शॉर्ट टर्म के साथ-साथ लॉन्ग टर्म वाले प्लान्स भी ऑफर करती है। आज हम आपको जियो का एक ऐसा शानदार प्लान बताने जा रहे हैं जिसमें कम खर्च में 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
Jio लेकर आया धमाकेदार प्लान
रिलायंस जियो अपने करोड़ों यूजर्स के लिए 90 दिन वाला एक धमाकेदार रिचार्ज प्लान लेकर आया है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है जिन्हें बार बार मंथली प्लान नहीं लेना है और साथ ही एनुअल प्लान के लिए बजट नहीं है। कंपनी ग्राहकों को इस प्लान में एक साथ कई सारे ऑफर्स दे रहा है।
Jio के जिस प्रीपेड प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 899 रुपये का आता है। इसमें सभी यूजर्स को कंपनी 90 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। आप 90 दिन तक लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। सभी नेटवर्क के लिए डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
जियो सस्ते प्लान में भी दे रहा है धमाकेदार ऑफर्ष।
जियो का यह प्लान उन यूजर्स के लिए भी एक बेस्ट ऑप्शन है जिन्हें अधिक इंटरनेट डेटा चाहिए। जियो 899 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को कुल 180GB डेटा ऑफर किया जाता है। मतलब आप हर दिन 2GB तक हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं जियो इसमें एक्ट्रा डेटा भी दे रहा है। पैक में कुल 20GB डेटा एक्स्ट्रा दिया जा रहा है। इस तरह आपको प्लान में कुल 200GB डेटा मिलत जाता है।
OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन
IPL 2025 को देखते हुए जियो ने इस प्लान में ग्राहकों को ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे दिया है। कंपनी 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। ऐसे में अब आप फ्री में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के साथ साथ लेटेस्ट मूवीज, वेब सीरीज का भी लुत्फ उठा पाएगें। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को इसमें 50GB तक का फ्री क्लाउड स्पेस भी दे रही है।
यह भी पढ़ें- 7 अप्रैल से सैमसंग यूजर्स की होगी मौज, 32 पुराने फोन्स के लिए रोल आउट होगा AI फीचर
टिप्पणियाँ बंद हैं।