Jio का जबरदस्त प्लान, इस प्लान में मिलेगी 336 दिन की वैलिडिटी साथ में डेटा भी
Jio long term recharge plans: रिलायंस जियो देश की नंबर एक टेलीकॉम कंपनी है। जब भी सस्ते रिचार्ज प्लान की बात आती है तो जियो का नाम सबसे ऊपर आता है। जियो के पास सबसे अधिक यूजर बेस है और यही वजह है कि कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए नए ऑफर्स और प्लान्स लॉन्च करती रहती है। जियो ने अपने ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक अपनी रीचार्ज पोर्टफोलियो को भी कई कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। जियो के पास कई सारे वार्षिक प्लान भी हैं जिनमें आपको लंबी वैलिडिटी का फायाद मिलता है।
अगर आप बार बार रिचार्ज कराने से परेशान हैं तो आप जियो का लगभग 11 महीने वाला प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में आप एक ही बार में लगभग साल भर के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाएंगे। जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए 1559 रुपये का भी एक प्लान है जिसमें 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
फ्री कॉलिंग के साथ डेटा का भी फायदा
इस प्लान में आपको लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। लंबी वैलिडिटी के लिए यह प्लान बेस्ट ऑप्शन हैं लेकिन अगर आपको डेटा की ज्यादा जरूरत पड़ती है तो हो सकता है कि यह प्लान आपको मायूस करे। इस प्लान में यूजर्स को कुल 24GB डेटा ऑफर किया जाता है।
अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं डेटा
इस प्लान का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इस 24GB डाटा का इस्तेमाल अपने हिसाब से कर सकते हैं। मतलब अगर आप चाहें तो इस पूरे डेटा को एक दिन में यूज कर लें या फिर महीनेभर चलाएं या फिर 336 दिनों तक इसका इस्तेमाल करें। इस प्लान में डेटा लिमिट वाली कंडीशन अप्लाई नहीं की गई है। 24GB डेटा खत्म होने के बाद आप 64Kbps की स्पीड से डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे।
जियो के 1559 रुपये वाले प्लान में आपको 3600 SMS भी दिए जाते हैं। इसके साथ ही आपको इसमें जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। अगर आप जियो वेलमक प्लान का हिस्सा हैं तो आप अनलिमिटेड 5G डाटा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Free Aadhaar Update: 14 सितंबर से पहले कर लें आधार से जुड़ा ये जरूरी काम, नहीं तो फिर देने पड़ेंगे पैसे
टिप्पणियाँ बंद हैं।