iPhone 11 की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती, एंड्रायड से कई गुना बेहतर है यह प्रीमियम फोन

Apple iPhone 11 in india, Apple iPhone 11 on flipkart, Apple iPhone 11 for users, Apple iPhone 11 ca- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो iPhone 11 में दमदार A13 बायोनिक चिपसेट दिया गया है।

Apple iPhone 11 gets a MASSIVE price cut in BBD Sale: अगर आप भी एप्पल आईफोन लेने का शौक रखते हैं तो आपके लिए अभी खर्च करने का बेहतरीन मौका है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर एप्पल स्मार्टफोन पर भारी भरकम छूट दी जा रही है। iPHone 11 पर दूसरे एप्पल फोन्स की तुलना में कई गुना ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

फ्लिपकार्ट पर iPhone 11 अभी 48,900 रुपये पर लिस्टेड है। आपको बता दें कि हम 128GB वेरिएंट वाले मॉडल की बात कर रहे हैं। अभी यह प्रीमियम फोन ग्राहकों के लिए 38,999 रुपये दिया जा रहा है। बिग बिलियन डेज सेल पर iPhone 11 के इस मॉडल पर 20 प्रतिशत का डिस्काउं दिया जा रहा है। अगर आप क्रेडिट कार्ड और एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेते हैं तो आप इस पर और अधिक बचत कर सकते हैं। 

BBD Sale में iPhone 11 की कीमत

वहीं बिग बिलियन डेज सेल पर iPhone 12 का 128GB वेरिएंट खरीदारी के लिए 45,999 रुपये पर उपलब्ध है। इस मॉडल को कंपनी ने साल 2020 में 79,900 रुपये में लॉन्च किया था। यदि आप एलिजिबल डेबिट और क्रेडिट कार्ड ऑफर का उपयोग करते हैं तो इस पर 3000 रुपये की और बचत कर सकते हैं। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर इसे और सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। 

इस बीच, फ्लिपकार्ट की वार्षिक बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान, Apple iPhone 12 मॉडल 38,999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है। यह अक्टूबर 2020 में भारत में इसकी शुरुआती लॉन्च कीमत से काफी कमी दर्शाता है, जो कि 79,900 रुपये थी। योग्य डेबिट और क्रेडिट कार्ड ऑफर का उपयोग करके, ग्राहक हैंडसेट की कीमत 3,000 रुपये तक कम कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, पात्र स्मार्टफोन का आदान-प्रदान करने पर अतिरिक्त 3,000 रुपये की छूट लागू होती है, जिसके परिणामस्वरूप हैंडसेट की प्रभावी कीमत 32,999 रुपये हो जाती है।

iPhone 11 के कलर, फीचर्स और खास बातें

  1. Apple iPhone 11 को एप्पल ने सितंबर 2019 में लॉन्च किया था। इसमें ग्राहकों को 6.10 इंच का डिस्प्ले मिलता है। 
  2. iPhone 11 में कंपनी ने सुपर रेटिना डिस्प्ले उपलब्ध कराया है। 
  3.  Apple iPhone 11 में  कंपनी ने A13 बायोनिक चिपसेट दिया है। 
  4. इसके कैमरे में यूजर्स को 12-12 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलते हैं। 
  5. स्टोरेज की बात करें तो इसमें ग्राहकों को तीन वेरिएंट मिलते हैं जिसमें 64GB, 128GB और 256GB के ऑप्शन मिलते हैं। 
  6. इस मॉडल में यूजर्स को यलो, ब्लैक, ग्रीन, रेड, पर्पल, बैगनी, व्हाइट के ऑप्शन मिलते हैं। 

यह भी पढ़ें- सेल की आंधी में औंधे मुह गिरे iPhone के दाम, 20 हजार रुपये बजट वाले भी कर रहे खरीदारी

टिप्पणियाँ बंद हैं।