India TV Poll Results: इस वीकेंड रिलीज हो रहीं 3 फिल्में? जानें कौन सी फिल्म है लोगों की पहली पसंद
India TV Poll Results: वीकेंड आ गया है, ऐसे में थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए कई फिल्म तैयार हैं। इस हफ्ते बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। इस लिस्ट में टॉप पर ‘बवाल’, ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ हैं। इन फिल्मों का फैंस को कितना इंतजार है, ये जानने के लिए इंडिया टीवी ने एक पोल किया। इस पोल का परिणाम आ गया है, जिससे साफ हो रहा है कि लोग इस हफ्ते कौन सी फिल्म देखना पसंद करने वाले हैं।
इंडिया टीवी (हिंदी) पर पोल का 1314 लोगों ने दिया जवाब
इंडिया टीवी की हिंदी साइट पर पोल का 1314 लोगों ने दिया जवाब है। इसमें 183 लोग फिल्म ‘बवाल’ देखना चाहते हैं। वहीं 157 लोग ‘ओपेनहाइमर’ देखना पसंद करेंगे। ‘बार्बी’ देखना पसंद करने वालों की संख्या काफी कम है। इसे सिर्फ 92 लोगों ने चुना है।
- बवाल- 183
- ओपेनहाइमर- 157
- बार्बी- 92
- इनमें से कोई नहीं- 882
इंडिया टीवी (अंग्रेजी) पर 653 लोगों ने जवाद दिया
इंडिया टीवी की अंग्रेजी साइट पर पोल का 653 लोगों ने दिया जवाब है। इसमें 52 लोग फिल्म ‘बवाल’ देखना चाहते हैं। वहीं 164 लोग ‘ओपेनहाइमर’ देखना पसंद करेंगे। ‘बार्बी’ देखना पसंद करने वालों की संख्या यहां भी कम ही रही है। इसे सिर्फ 111 लोगों ने चुना है।
- बार्बी- 52
- ओपेनहाइमर- 164
- बवाल- 111
- इनमें से कोई नहीं- 327
ट्विटर पर पोल का 2495 लोगों ने दिया जवाब
इंडिया टीवी के ट्विटर हैंडल पर पोल का 653 लोगों ने दिया जवाब है। इसमें 462 लोग फिल्म ‘बवाल’ देखना चाहते हैं। वहीं 813 लोग ‘ओपेनहाइमर’ देखना पसंद करेंगे। ट्विटर पर भी ‘बार्बी’ देखने वालों का क्रेज कम ही है और इसे सिर्फ 134 लोगों ने चुना है।
- बवाल- 464
- ओपेनहाइमर- 813
- बार्बी- 134
- इनमें से कोई नहीं- 1082
इंडिया टीवी पोल रिजल्ट।
‘ओपेनहाइमर’ है लोगों की पसंद
हर प्लेटफॉर्म यानी ट्विटर और इंडिया टीवी की अंग्रेजी-हिंदी साइट पर 4462 लोगों ने पोल में भाग लिया। पूरे आंकड़े पर नजर डाले को 51.34 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो इस हफ्ते रिलीज हो रही तीनों में से एक भी फिल्म देखना नहीं पसंद करेंगे। ये आंकड़ा काफी बड़ा है। इसके अलावा 16.98% लोग ‘बवाल’ देखना चाहते हैं। वहीं ‘ओपेनहाइमर’ को 25.41% लोग देखना चाहते हैं। वहीं ‘बार्बी’ को देखने वालों की संख्या काफी कम है और इसे सिर्फ 6.23% लोगों ने चुना है।
- बवाल- 16.98%
- ओपेनहाइमर- 25.41%
- बार्बी- 6.23%
- इनमें से कोई नहीं- 51.34%
इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं ये फिल्में
बता दें, इस हफ्ते ओटीटी पर जहां ‘बवाल’ रिलीज हो रही है। वहीं ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ थिएटर में रिलीज हो रही है। दोनों ही हॉलीवुड फिल्में हैं। फैंस के बीच किस फिल्म को देखने का ज्यादा क्रेज है, ये तो पोल से साफ ही हो गया है।
ये भी पढ़ें: सनी-अमीषा ने दिखाई ‘गदर 2’ से जुड़ी अनदेखी यात्रा, Video देख जुबां पर चढ़ेगा ‘उड़ जा काले कावा
‘अनुपमा’ ने फिर हिलाई TRP लिस्ट, ‘इमली’ और ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ के पैरों तले खिसकी जमीन
Latest Bollywood News
टिप्पणियाँ बंद हैं।