India TV Poll: क्या एप्पल फोन की सुरक्षा में भी सेंध लगायी जा सकती है? जानें लोगों की राय

India TV Poll, Tech news, iPhone, Apple, iPhone Feature, TMC MP Mahua Moitra, Shashi Tharoor, Appl- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो एप्पल प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए कई फीचर्स देता है।

India TV Poll: एप्पल आईफोन्स एक बार फिर से चर्चा में हैं। इसकी वजह कंपनी का एक थ्रेट अलर्ट। दरअसल एप्पल की तरफ से भारत के कुछ चुनिंदा विपक्षी नेताओं को एक थ्रेट नोटिफिकेशन भेजा गया जिसमें सरकार प्रायोजित हैकिंग को लेकर अलर्ट रहने के लिए कहा गया। इस एक नोटिफिकेशन ने आईफोन्स को सुर्खियों में ला दिया और हर कोई एप्पल आईफोन्स की प्राइवेसी फीचर को लेकर चर्चा कर रहा है। 

क्या एप्पल आईफोन के सिक्योर्ड सिस्ट को हैक किया जा सकता है, क्या कोई आईफोन की सिक्योरिटी को ब्रीच करके डेटा हासिल कर सकता है? इस तरह के अब की सवाल आइफोन्स यूजर्स के मन में आ रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर इंडिया टीवी ने अपनी वेबसाइट पर एक पोल क्रिएट किया और इस पूरे मामले पर यह जानने की कोशिश की कि क्या कोई आईफोन से भी डेटा चुरा सकता है या फिर उसमें सेंध लगा सकता है।

India TV Poll, Tech news, iPhone, Apple, iPhone Feature, TMC MP Mahua Moitra, Shashi Tharoor

Image Source : फाइल फोटो

इंडिया टीवी पोल रिजल्ट

इंडिया टीवी ने अपनी वेबसाइट पर लोगों से प्रश्न पूछा था- क्या एप्पल फोन की सुरक्षा में भी सेंध लगायी जा सकती है? इस पर हजारों लोगों ने उत्तर दिए। इस पोल पर कुल 4110 वोट आए। इसमें से करीब 49 प्रतिशत लोगों का कहना था हां। वहीं 41 प्रतिशत लोगों ने जवाब में नहीं कहा। जबकि 10 प्रतिशत लोग ऐसे थे जिन्होंने जवाब दिया कि वह कह नहीं सकते। 

आपको बता दें कि एप्पल प्रीमिमय प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी के आईफोन्स को एक खास डिजाइन तो देती है लेकिन इसमें यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए खास फीचर्स भी दिए जाते हैं। प्राइवेसी ब्रीच न हो और डेटा सेफ रहे इसके लिए एप्पल आईफोन्स पर Lockdown Mode और Contact Key Verification जैसे फीचर देता है। आप इन दोनों फीचर की मदद से अपने आईफोन को सेफ रख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- आपका स्मार्टफोन कर रहा है अजीब सा व्यवहार, मतलब किसी ने लगा दी है उसमें सेंध, हैकिंग को ऐसे समझें

टिप्पणियाँ बंद हैं।