India Tv LIVE Updates: आदर्श आचार संहिता का देशभर में दिख रहा असर, यहां पढ़ें आज की तारीख की सबसे बड़ी खबरें
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। देशभर में 7 चरणों में मतदान कराए जाएंगे। देशभर में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से की जाएगी, वहीं 4 जून को वोटों की गणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। शनिवार को चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों का ऐलान किया गया। बता दें कि अलग-अलग राज्यों में चुनाव के दौरान भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी, ताकि निष्पक्ष चुनाव कराए जा सके। भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए गठबंधन को लोकसभा चुनाव 2024 से बहुत उम्मीदे हैं। भाजपा का लक्ष्य है अकेले दम पर 370 सीटों पर जीत दर्ज करना। वहीं एनडीए के साथ कुल 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करना। वहीं कांग्रेस भी दावा कर रही है कि जनता इस बार भाजपा का फैसला कर देगी। अब देखना ये है कि आखिर 4 जून को चुनाव के परिणाम किसके पक्ष में आने वाला है।
Latest India News
टिप्पणियाँ बंद हैं।