IND vs NZ: फ्री में कैसे देखें चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, इस ऐप पर उठा सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ

रोहित शर्मा और मिचेल सेंटनर
Image Source : AP रोहित शर्मा और मिचेल सेंटनर

Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले का रण सज चुका है। फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी। भारत ने पांचवीं बार फाइनल में एंट्री मारी है। वहीं कीवी टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। 25 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों टीमों के बीच ही फाइनल मैच खेला गया था। तब न्यूजीलैंड ने बाजी मारी थी। अब भारतीय टीम उस मैच का बदला लेना चाहेगी। आइए जानते हैं कि फाइनल मैच को भारतीय क्रिकेट फैंस लाइव कैसे देख सकते हैं। 

स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं लाइव मुकाबला 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं इसका टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे होगा। क्रिकेट फैंस फाइनल मैच का लाइव स्‍पोर्ट्स 18 नेटवर्क, स्टार स्पोर्ट्स हिन्दी और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। 

जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच के लिए क्रिकेट फैंस लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। इस ऐप पर मैच का लुत्फ उठाने का फैंस को कोई भी पैसा नहीं देना होगा और वह फ्री में मैच देख सकते हैं। बस इसके लिए क्रिकेट फैंस को अपने फोन में जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा। 

भारतीय टीम का पलड़ा है भारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 119 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 61 में भारत ने जीत दर्ज की है और 50 मैचों में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। 7 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। इस तरह से वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड: 

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ रूर्के, जैकब डफी, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, नाथन स्मिथ

भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

Latest Cricket News

टिप्पणियाँ बंद हैं।