IND vs ENG: इंग्लैंड से पहले टेस्ट की हार का बदला लेने विशाखापत्तनम पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया Video
India vs England 2nd Test: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया विशाखापत्तनम पहुंच गई है।
विशाखापत्तनम पहुंची भारतीय टीम
भारत और इंग्लैंड के लिए दूसरा टेस्ट मैच 2 से 6 फरवरी तक विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाफ विशाखापत्तनम पहुंच गए हैं। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रोहित शर्मा, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर समेत बाकि खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में टीम इंडिया की हैदराबाद से विशाखापत्तनम तक की जर्नी दिखाई गई है।
सीरीज में वापसी करने उतरेगी टीम इंडिया
विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी शानदार है। यहां भारतीय टीम अब तक दो टेस्ट मैच खेल चुकी है। दोनों में उसे जीत मिली है। 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर भारत ने पहला टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में टीम इंडिया ने 246 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके बाद टीम इंडिया ने इस मैदान पर साउथ अफ्रीका को भी बड़े अंतर से हराया था।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।
टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, डेन लॉरेंस, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ऑली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।
ये भी पढ़ें
U19 World Cup: विजय रथ पर सवार टीम इंडिया, अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगाया जीत का चौका
IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में नहीं होगा कोई तेज गेंदबाज? हेड कोच ने दिया ये बड़ा बयान
Latest Cricket News
टिप्पणियाँ बंद हैं।