HTC के साथ Google की बड़ी डील, Apple की मार्केट हिलाने की तैयारी
HTC ने अपनी XR हेडसेट टेक्नोलॉजी को Google को देने का फैसला किया है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि उसकी यह टेक्नोलॉजी गूगल को नॉन-एक्सक्लूसिव लाइसेंस की तरह दिया जाएगा। गूगल इसकी मदद से Apple के VR मार्केट को चुनौती दे सकता है।
टिप्पणियाँ बंद हैं।