Google Pixel 9a की भारत में सेल इस दिन से होगी शुरू, हजारों रुपये का मिलेगा डिस्काउंट

google pixel 9a, google pixel 9a price in india, google pixel 9a sale, google pixel 9a first sale
Image Source : फाइल फोटो गूगल के लेटेस्ट स्मार्टफोन की सेल जल्द होगी शुरू।

टेक जायंट गूगल की तरफ से कुछ दिन पहले ही Google Pixel 9a को लॉन्च किया गया था। पिक्सल स्मार्टफोन लवर्स बेसब्री से इस स्मार्टफोन की सेल शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी Pixel 9a खरीदने वाले तो बता दें कि जल्द ही इस सेल भारत में शुरू होने वाली है। गूगल की तरफ से इसकी सेल डेट से पर्दा उठा दिया गया है। अप्रैल में इसकी सेल शुरू होगी। 

आपको बता दें कि कंपनी अलग-अलग देश में Google Pixel 9a को अलग-अलग तारीख में सेल के लिए उपलब्ध कराएगी। गूगल ने इस स्मार्टफोन को आकर्षक कीमत के साथ साथ एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है। आइए आपको इसकी सेल की पूरी जानकारी देते हैं। 

इस दिन से शुरू होगी सेल

गूगल की तरफ से Google Pixel 9a को सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है। भारत में इस स्मार्टफोन की सेल 16 अप्रैल से शुरू होगी। आप इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। गूगल ने इस फोन को 49,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को इसमें 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा।

Google Pixel 9a के फीचर्स

गूगल का यह नया स्मार्टफोन एक लो कॉस्ट फ्लैगशिप फोन है। इस फोन में कंपनी ने भर-भर के फीचर्स दिए हैं। इसमें 6.3 इंच का एफएचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले की परफॉर्मेंस को स्मूथ रखने के लिए इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करता है।

Google Pixel 9a में परफॉर्मेंस के लिए Google Tensor G4 चिपसेट दिया गया है। इसमें Titan M2 की सिक्योरिटी चिप भी दी गई है। फोन में 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलती है। कंपनी इस फोन में 7 साल तक के लिए ओएस अपडेट देने वाली है। स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48+13 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5100mAh का बैटरी दी गई है जो कि 23W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।

यह भी पढ़ें- Ghibli style image का लोगों पर चढ़ा खुमार, बिना पैसे खर्च किए बनाएं ऐसी पिक्चर

टिप्पणियाँ बंद हैं।