GHKKPM के सेट पर मंडरा रहा था बड़ा खतरा, सामने आए Video में दिखा 150 अंडे देने वाला अजगर!

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin update dangerous python on set layed 150 eggs says shakti arora aka ish- India TV Hindi
Image Source : DESIGN.PHOTO Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Shocking Update: टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर शक्ति अरोड़ा इन दिनों अपने नए शो और किरदार के लिए चर्चा में बने हुए हैं। ‘कुंडली भाग्य’ के बाद अब एक्टर को ‘गुम है किसी के प्यार में’ लीड रोल में देख सकते हैं। जनरेशन लीप के बाद शक्ति को हाल ही में GHKKPM में ईशान के रोल के लिए चुना गया है। शो में ईशान की भूमिका में लोग उन्हें कापी पसंद कर रहे हैं। शक्ति सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ की अपडेट शेयर किया करते हैं। हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया है। 

शक्ति अरोड़ा ने शेयर किया वीडियो –

शक्ति अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपने फैंस और फॉलोअर्स के लिए एक चौंका देने वाला वीडियो शेयर किया है। इस क्लिप में, ‘गुम है किसी के प्यार में’ के एक्टर ने शो के सेट पर एक अजगर के देखे जाने की चौंकाने वाली झलक शेयर की है। इस वीडियो में दिख रहा है कि सांप पकड़ने वाला अजगर को पकड़े हुए है, जिसे वह किसी और को चोट न पहुंचा सके। इस वीडियो को शेयर करते हुए, शक्ति ने अजगर के बारे में एक चौंकाने वाला अपडेट कैप्शन में बताया, ‘इस अजगर को आज ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर पकड़ा गया और सांप पकड़ने वाले ने कहा कि उसने कम से कम 150 अंडे दिए हैं, चिंता मत करो इसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।’

फैंस रिएक्शन –
शक्ति की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि सांप नागिन के सेट पर जाना चाहता था, लेकिन वह गलत जगह पर आ गया।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सांप की एंट्री बहुत सही है!’ एक और नेटिजन ने कमेंट किया, ‘आशा है कि आप सभी सुरक्षित हैं, अपना ध्यान रखें।’

गुम है किसी के प्यार में अपडेट – 
लीप के बाद शो की कहानी सवी (भाविका शर्मा), ईशान (शक्ति अरोड़ा) और रीवा (सुमित सिंह) के इर्द-गिर्द घूम रही है। शो में दूसरी ओर, सवि अपने माता-पिता के आईपीएस अधिकारी बनने के सपने को पूरा करना चाहती है और अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करती है। भाविका, ईशान और सुमित के साथ, मानसी साल्वी, इंद्रनील भट्टाचार्य, वैशाली ठक्कर और पारस मदान को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए चुना गया है।

ये भी पढ़ें-

The Kapil Sharma Show में सनी देओल-अमीषा पटेल ने मचाया गदर, कपिल शर्मा के सवाल सुन हो जाएंगे लोटपोट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी-ईशान की लाइफ में होगी इस शख्स की एंट्री, रिश्तों के बीच मचेगी खलबली?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अबीर को पाने के लिए अक्षरा तोड़ेगी मंजरी का घमंड, अभिमन्यु की तपस्या होगी भंग

टिप्पणियाँ बंद हैं।