Garena Free Fire MAX में आज फ्री मिल रहे हैं Vouchers और Rewards, देखें रिडीम कोड्स की लिस्ट

Garena, Garena Free Fire MAX, Redeem codes, FFM Redeem codes, Garena Free Fire MAX 28 March 2025
Image Source : फाइल फोटो नए रिडीम कोड्स से प्लेयर्स फ्री में गेमिंग आइटम्स पा सकते हैं।

भारत में बैटल रॉयल गेम फ्री फायर पूरी तरह से बैन है। लेकिन, इसका मैक्स वर्जन गेमिंग के लिए उपलब्ध है। अगर आप फ्री फायर मैक्स के प्लेयर हैं तो रिडीम कोड्स की जरूरत को भी समझते होंगे। रिडीम कोड्स फ्री में खिलाड़ियों को नए-नए गेमिंग आइटम्स दिलाते हैं जो की गेम को जीतने में काफी मदद करते हैं। यही वजह है कि प्लेयर्स को रिडीम कोड्स का बेसब्री से इंतजार रहता है। गरेना ने भारतीय रीजन के लिए नए रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए हैं। 

आपको बता दें कि अगर खिलाड़ियों के पास रिडीम कोड्स नहीं हैं तो गेमिंग आइटम्स खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं। ये डायमंड्स प्लेयर्स असली पैसे खर्च करके कलेक्ट करते हैं। ऐसे में रिडीम कोड्स से फ्री आइटम्स मिलने पर प्लेयर्स के डायमंड्स खर्च होने से बच जाते हैं। लेटेस्ट रिडीम कोड्स में कंपनी प्लेयर्स को कई सारे धांसू आइटम्स प्रवाइड करा रही है। 

पिछली कुछ रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें सामने आई हैं कि गरेना एक बार फिर से भारत में फ्री फायर को लॉन्च कर सकता है। लीक्स की मानें तो गरेना एक नाम और भारतीय कानून के मुताबिक गेम को पेश कर सकती है। गरेना अलग-अलग रीजन के लिए नए नए रिडीम कोड्स जारी करता है। एक रीजन का कोड दूसरे रीजन में काम नहीं करेगा। आइए आपको आज के लेटेस्ट रिडीम कोड्स बताते हैं। 

Garena Free Fire MAX Redeem Codes for 28 March 2025

  1. NPCQ2FW7PXN2
  2. FPSTQ7MXNPY5
  3. FF4MTXQPFDZ9
  4. FFKSY7PQNWHG
  5. UX7H2F4R9TW6M1N3
  6. F2D4WVDRO8H1R3N5
  7. L7Y9B1RDGFVCM4G5
  8. I1O5GGB7S9X3Q6F8
  9. Q5V8A6K2T5J4Y9T1
  10. E3L6P8E5D2G4Z7C9
  11. Z1W3M5GRJ7E9U2R4
  12. H4RVV6N2U8M1J3Y5
  13. K2A4H6DVL8T1F3S5
  14. G6Y8B1DGVN35C7V9
  15. D3JVF5U7G9V1O2I4
  16. N7X9DTE2R4Q6W8M1

28 मार्च के रिडीम कोड्स में गरेना भारतीय रीजन के खिलाड़ियों को धमाकेदार आइटम्स दे रहा है। आज प्लेयर्स, गन स्किन, डायमंड्स, लूट क्रेट, बंडल्स, पेट, कैरेक्टर्स, ग्लू वॉल, के साथ कई सारे वाउचर्स को फ्री में पा सकते हैं। इसके साथ ही प्लेयर्स के पास आज कई तरह के अलग-अलग रिवॉर्ड्स पाने का भी शानदार मौका है। 

प्लेयर्स सिर्फ रिडीम कोड्स से ही गेमिंग आइटम्स को फ्री में नहीं पा सकते बल्कि गरेना की तरफ से आयोजित किए जाने वाले इवेंट के जरिए भी फ्री आइटम्स पा सकते हैं। हालांकि इवेंट में खिलाड़ियों को कई तरह के टास्क को पूरा करना होगा और इसके बाद ही फ्री गेमिंग आइटम्स मिलते हैं, लेकिन दूसरी तरफ रिडीम कोड्स में ऐसा नहीं है। 

ऐसे रिडीम करे कोड्स 

  1. फ्री फायर मैक्स के कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर विजिट करना होगा।
  2. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको फ्री फायर अकाउंट या फिर किसी सोशल मीडिया अकाउंट से लॉग इन करना होगा।
  3. लॉगिन करने के बाद आपको डिस्प्ले में रिडीम बैनर दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  4. इस बैनर पर क्लिक करने के बाद कोड रिडीम करने का ऑप्शन मिलेगा।
  5. रिडीम कोड को यहां एंटर करें और कंफर्म बटन दबाएं।
  6. इसके बाद कोड सफलतापूर्वक रिडीम हो जाएगा। कोड सफलतापूर्वक रिडीम होने के 24 घंटे के अंदर आपको गेमिंग आइटम्स मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें- iPhone 15 के 512GB वाले मॉडल की औंधे मुंह गिरी कीमत, Amazon ने किया बड़ा प्राइस कट

टिप्पणियाँ बंद हैं।