First Sale में नहीं खरीद पाएं तो न लें टेंशन, Oneplus के इस धाकड़ फोन की आज है दूसरी सेल
दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस ने हाल ही में भारत में OnePlus Nord CE4 को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे मिड रेंज सेगमेंट में पेश किया था। अब इस यह स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। वनप्लस फैंस इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं। OnePlus Nord CE4 की पहली सेल 4 अप्रैल को लाइव हुई थी। अगर आप फर्स्ट सेल में इसे लेने से चूक गए हैं तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अब आपके पास इसे खरीदने का दूसरा मौका भी है।
आपको बता दें कि वनप्लस ने OnePlus Nord CE4 में दमदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। इस स्मार्टफोन में एमोलेड स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है। इसके साथ ही इसमें 100W की सुपरवोक फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। अगर आप इसे फीचर रिच स्मार्टफोन को पहली सेल में नहीं खरीद सकें तो बता दें कि आज यानी 5 अप्रैल को इसकी दूसरी सेल लाइव होने जा रही है।
सेकंड सेल में नहीं मिलेगा ये ऑफर
OnePlus Nord CE4 की सेकंड सेल में आपको इस प्रीमियम फोन को डिस्काउंट ऑफर के साथ सस्त में खरीदने का मौका मिलेगा। वनप्लस ने OnePlus Nord CE4 को दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है। इसका बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जबकि वहीं अपर वेरिएंट 8GB रैम 256GB के साथ आता है। 128GB वाले मॉडल को आप 24,999 रुपये में मिलता है जबकि 256GB वाला मॉडल आप 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
सेल आफर में आप इसे इन कीमत से कम दाम में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में आप इसे 23,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि पहली सेल में कंपनी अपने ग्राहकों को फ्री में बड्स ऑफर कर रही थी लेकिन आज दूसरी सेल में कंपनी फ्री में बड्स नहीं देगी।
OnePlus Nord CE4 के फीचर्स
- OnePlus Nord CE4 में कंपनी ने 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले पैनल दिया है।
- OnePlus Nord CE4 में एमोलेड पैनल के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट दिया है।
- OnePlus Nord CE4 आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 पर रन करता है।
- इस स्मार्टफोन में आपको दमदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है। इसमें कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया है।
- अगर इस स्मार्टफोन के स्टोरेज और रैम की बात करें तो इसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलती है।
- फोटोग्रीफी के लिए इस स्मार्टफोन में रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50+8 मेगापिक्सल का सेटअप मिलता है।
- OnePlus Nord CE4 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें- Vi ने लॉन्च की नई सर्विस, स्मार्टफोन में बिना डाउनलोड किए खेल सकेंगे हाई ग्राफिक्स वाले गेम्स
टिप्पणियाँ बंद हैं।