Exclusive: सलमान खान संग काम करने पर कैसा रहा रश्मिका का एक्सपीरियंस? बताई खास बातें

Rashmika Mandanna
Image Source : INDIA TV रश्मिका मंदाना और सलमान खान।

सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। ये पहली बार है जब रश्मिका बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम कर रही हैं। फिल्म की रिलीज से पहले सलमान और रश्मिका लगातार फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने ‘सिकंदर’ को लेकर इंडिया टीवी से खास बातचीत की और फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें भी शेयर कीं। इस दौरान रश्मिका मंदाना ने सलमान खान के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया।

सलमान खान संग काम करने पर क्या बोलीं रश्मिका?

रश्मिका मंदाना ने इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान सलमान खान संग पहली बार काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा – ‘ये एक नया एक्सपीरियंस था। किसी ऐसे शख्स के साथ काम करना, जो क्राफ्ट को बहुत अच्छे से समझते हैं… उनके साथ काम करने के लिए आपको भी अच्छा होना चाहिए। तो सलमान खान के साथ काम करते समय मैं एक्साइटेड भी थी और नर्वस भी थी। लेकिन, उन्होंने मेरे लिए ये काफी आसान भी बना दिया। अगर आप मेरे करियर को देखें तो बॉलीवुड में मैं अभी भी न्यूकमर ही हूं।’

सलमान खान ने की रश्मिका मंदाना की तारीफ

सलमान खान ने इसी दौरान अपनी सिकंदर को-स्टार यानी रश्मिका मंदाना की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा- ‘मैं बस यही कहना चाहता हूं कि ये जो भी करती है दिल और जान से करती है। दिल लगा कर करती है और पूरी शिद्दत के साथ करती है। इसीलिए ये इस मुकाम तक पहुंची है। इनकी सोच जो है पिक्चर सिलेक्शन से लेकर ऑफ सेट, ऑन सेट, बिहेवियर, प्रोफेशनिल्जम बहुत ही तगड़ा और स्ट्रॉन्ग है।’

[embedded content]

सिकंदर पर कैसा रहा परिवार का रिएक्शन?

इसी दौरान सलमान खान ने फिल्म पर पिता सलीम खान का रिएक्शन भी साझा किया। उन्होंने कहा कि- ‘मेरे पिता ने भी मेरी सिकंदर देखी है। उन्हें फिल्म अच्छी लगी है। मैं जानता हूं कि मेरे पिता हमेशा से ऑनेस्ट रिएक्शन ही देते रहे हैं। इससे पहले कई बार मेरी कुछ फिल्मों को देखकर उन्होंने यहां तक बोल दिया कि ये बिल्कुल बेकार है। लेकिन, सिकंदर उन्हें पसंद आई है। अगर मेरे घरवाले ये फिल्म पसंद नहीं करते तो मैं किसी और को भी नहीं दिखाता। हालांकि, एक ही फिल्म कई लोगों को पसंद आती है और वही फिल्म कई लोगों ने न पसंद भी आ सकती है।’

Latest Bollywood News

टिप्पणियाँ बंद हैं।