Exclusive: मणिपुर में फिर तनाव का माहौल, चुराचांदपुर इलाके में दो समुदायों के बीच फायरिंग

Manipur- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मणिपुर में फिर तनाव का माहौल

इंफाल: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि राज्य में फिर से हालात बिगड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मणिपुर के चुराचांदपुर इलाके में दो समुदाय के लोगों के बीच फायरिंग हो रही है। जानकारी के अनुसार, दोनों समुदाय की झड़प के बीच आगजनी की जा रही है। इस वजह से इलाके में दहशत का माहौल है। 

घटनास्थल पर असम राइफल्स के जवान भी मौजूद 

फायरिंग की घटना के बीच मौके पर असम राइफल्स के जवान भी मौजूद हैं। शांति कायम करने की कोशिशें की जा रही हैं पर तनाव का माहौल अभी भी कायम है। आर्मी के जवान लगातार अनाउंसमेंट कर रहे हैं पर दोनों समुदाय के लोग मानने को तैयार नहीं है। दोनों तरफ से लोग एक दूसरे पर गोलियां चला रहे हैं। इसके साथ ही नेशनल हाइवे पर भी फायरिंग की जा रही है। जानकारी के अनुसार, जहां फायरिंग हो रही है, उस इलाके को सुरक्षाबलों ने बफर जोन बनाया हुआ है लेकिन आज मैथी और कुकी दोनो समुदायों के लोग आमने सामने आ गए। 

वायरल वीडियो मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार 

वहीं इससे पहले मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि कांगपोकपी जिले में चार मई को दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने के संबंध में छठे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी को शानिवार दिन में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया है कि 6 आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिग भी है। वहीं इससे पहले गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों को शुक्रवार को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।

ये भी पढ़ें-

मणिपुर हिंसा: असम के सीएम का कांग्रेस पर आरोप, आठवले बोले-आरोपियों को फांसी दे दो

‘मेरा काम राज्य में…’, इस्तीफा देने के सवाल पर बोले मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

टिप्पणियाँ बंद हैं।