D2M जल्द होगी रोलआउट, सिम और इंटरनेट के बिना फोन पर चलेंगे TV Channels, तारों के झंझट से मिलेगा छुटकारा

Direct-to-Mobile को लेकर भारत में पिछले कई महीने से चर्चा हो रही है। इसको लेकर लंबे समय से अलग-अलग लीक्स सामने आ रही है। D2M टेक्नोलॉजी और इसकी सर्विस को लेकर लोगों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। इस नई टेक्नोलॉजी को लेकर नई-नई अपडेट्स लगातार आ रही है। अब कुछ ऐसी खबरें सामने जिसमें बताया जा रहा है कि कॉमर्शियल तौर पर इसका रोलआउट जल्द शुरू हो सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Direct-to-Mobile के लिए पायलट प्रोजेक्ट्स, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट्स और कैंपेटिबल डिवाइस जैसे काम पहले ही पूरे हो चुके हैं। हालांकि अभी इस टेक्नोलॉजी के लिए मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकॉस्टिंग से अप्रूवल मिलना बाकी है। अगर भारत सरकार की तरफ से D2M के लिए इजाजत दी जाती है तो इससे करोड़ों यूजर्स को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है।
तारों के झंझट से मिलेगा छुटकारा
आपको बता दें कि Direct-to-Mobile पूरी टेक्नोलॉजी दुनिया में बड़ा बदलाव लाने वाली तकनीक होगी। यह टेक्नलॉजी तारों के झंझट को पूरी तरह से खत्म कर देगी। यूजर्स को न तो ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेना पड़ेगा और न ही फोन में सिम कार्ड लगाने की जरूरत पड़ेगी। D2M टेक्नोलॉजी का एक सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोग बिना इंटरनेट के ही मोबाइल पर टीवी चैनल्स चला सकेंगे।
मोबाइल डेटा की खपत होगी कम
Direct-to-Mobile एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसका एक मात्र उद्देश्य नेटवर्क की भीड़ को कम करना और साथ ही मोबाइल डेटा की खपत में कमी लाना है। Direct-to-Mobile उन क्षेत्रों काफी कारगर साबित होने वाला है जहां पर मोबाइल नेटवर्क स्थापित करना और ब्रॉडबैंड लाइन बिछाना मुश्किल हैं। इस सर्विस के लॉन्च होने से जंगल जैसे इलाकों में भी इंटरनेट की पहुंच बेहद आसान हो जाएगी।
IIT कानपुर ने किया था तैयार
आपको बता दें कि D2M टेक्नोलॉजी को IIT Kanpur ने साल 2022 में डेवलप करने का काम किया था। IIT की इस उपलब्धि के बाद तेजस नेटवर्क ने आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर इस टेक्नोलॉजी को फाइनल टच दिया था। ट्रायल के तौर पर देश के कुछ हिस्सों में इस सर्विस को शुरू भी किया गया गया था। अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि D2M टेक्नोलॉजी FM radio और Direct-to-Home (DTH) वाली तकनीक पर ही आधारित है।
यह भी पढ़ें- 100-50 के चक्कर में बर्बाद हो जाएगा आपका स्मार्टफोन, भूलकर भी न करें ये गलती
टिप्पणियाँ बंद हैं।