ChatGPT की Ghibli ट्रेंड को Google से खतरा, Gemini का नया फीचर क्रिएट करेगा HD वीडियो

Google Gemini AI
Image Source : FILE गूगल जेमिनी

ChatGPT के इमेज जेनरेशन फीचर के लॉन्च होने के बाद पिछले दिनों सोशल मीडिया में Ghibli स्टाइल वाले इमेज का ट्रेंड जोरों पर था। इस ट्रेंड को खत्म करने के लिए Google ने अपने Gemini AI में वीडियो जेनरेशन फीचर जोर दिया है। यूजर्स अब जेमिनी के इस फीचर का इस्तेमाल करके HD क्वालिटी वीडियो जेनरेट कर सकते हैं। टेक कंपनी ने अपने इस वीडियो जेनरेशन फीचर Veo2 को पिछले साल दिसंबर 2024 में पेश किया था। 

रोल आउट हुआ वीडियो जेनरेशन फीचर

गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि Veo2 को एडवांस यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। इस फीचर को गूगल ने ग्लोबली रोल आउट किया है, जो सभी भाषाओं को सपोर्ट करेगा। हालांकि, गूगल का यह एडवांस फीचर फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा। ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, Veo2 को जेमिनी वेब और मोबाइल ऐप्स दोनों के लिए रोल आउट किया गया है। 

Google Gemini का यह Veo2 फीचर मॉडल पिकर मैन्यू के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा। इस फीचर का इस्तेमाल करके 8 सेकेंड का वीडियो क्लिप जेनरेट किया जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को केवल बेसिक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देना होगा। Veo2 के जरिए जेनरेट होने वाला वीडियो 720p रेजलूशन का होगा और इसे MP4 फॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके अलावा यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए अपने वीडियो में स्पेसिफिक कैमरा लेंस, कैमरा मूवमेंट्स, सिनेमैटिक इफेक्ट्स आदि भी डाल सकते हैं।

मंथली लिमिट सेट

गूगल ने बताया कि एडवांस यूजर्स के लिए भी Veo2 के जरिए वीडियो जेनरेट करने के लिए एक मंथली लिमिट सेट की गई है। जैसे ही यूजर्स उस लिमिट के पास पहुंचेंगे उन्हें गूगल के द्वारा नोटिफाई किया जाएगा। इसके अलावा Gemini AI के जरिए क्रिएट किए गए वीडियो को यूजर्स सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकेंगे। इसे TikTok और YouTube पर डायरेक्ट शेयर किया जा सकेगा। गूगल जेमिनी एआई के इस वीडियो जेनरेशन फीचर को रोल आउट किया गया है। इसे सभी यूजर्स तक पहुंचने में कुछ समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें – OnePlus 13T का इंतजार खत्म, इस दिन लॉन्च होगा वनप्लस का 6000mAh बैटरी वाला तगड़ा फोन

टिप्पणियाँ बंद हैं।