BSNL ने सस्ते प्लान से मचा दी तबाही, आज कराया रिचार्ज तो 2026 तक हो जाएगी फुर्सत
बीएसएनएल ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान से एक बार फिर से जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की टेंशन बढ़ा दी है। BSNL ने लिस्ट में ऐसा प्लान शामिल किया है जो आपको एक बार में ही 2026 तक के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री कर देता है। खास बात यह है कि प्ला में फ्री कॉलिंग के साथ जमकर डेटा भी दिया जाता है।
टिप्पणियाँ बंद हैं।