Ashes 2023: पांचवें टेस्ट से पहले इंग्लैंड के स्क्वॉड का ऐलान, प्लेइंग 11 में दिख सकते हैं कुछ बदलाव

Ben Stokes- India TV Hindi
Image Source : AP Ben Stokes

एशेज 2023 के चौथे मुकाबले में दुर्भाग्यशाली रही मेजबान इंग्लैंड की टीम ने पांचवें टेस्ट से पहले अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि मैनचेस्टर में खेला गया सीरीज का चौथा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस सीरीज में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त बना रखी थी। इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में थी लेकिन बारिश ने कंगारू टीम को हार से बचा लिया। इसके कारण ऑस्ट्रेलिया ने एशेज रिटेन कर ली। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने एशेज जीती थी और अगर अब ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट हारती है और सीरीज ड्रॉ होती है फिर भी ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया ही रिटेन करेगी। अब पांचवें टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। 

शानदार प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड की टीम दुर्भाग्यशाली रही और एशेज जीतने का मौका गंवा किया। कप्तान बेन स्टोक्स चौथा टेस्ट ड्रा होने से निराश थे और उन्होंने दावा किया कि एशेज की भिड़ंत को रोचक बनाने के लिए वह पांचवें टेस्ट में जीत के लिए पूरी कोशिश करेंगे। पांचवां टेस्ट स्टोक्स की टीम के लिए सीरीज में हार से बचने का मौका होगा। पांचवें टेस्ट के लिए स्टोक्स ने अपने स्क्वॉड में कुछ बदलाव नहीं किए हैं लेकिन उन्होंने संकेत दिए कि आखिरी टेस्ट में प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में होंगे बदलाव

कप्तान स्टोक्स ने संकेत दिया है कि प्लेइंग इलेवन में 5वें टेस्ट के लिए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बीबीसी के हवाले से स्टोक्स ने कहा कि, हम कुछ थके हुए हैं और ओवल में होने वाले आखिरी टेस्ट से पहले हमारे पास बहुत कम समय है। इसलिए हमें देखना होगा कि कौन फिट है और कौन नहीं। अगर संकेत पर विचार करें तो पांचवें टेस्ट के लिए क्रिस वोक्स और जेम्स एंडरसन को आराम दिया जा सकता है। जेम्स एंडरसन को शामिल किया जाए या नहीं, इसे लेकर अटकलें चल रही हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा था कि, मैनचेस्टर टेस्ट में एंडरसन के चयन से उन्हें एशेज गंवानी पड़ सकती थी।

पांचवें एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टोंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

टिप्पणियाँ बंद हैं।