AC को बंद करने में कभी न करें ये एक गलती, हो जाएंगे 4 बड़े नुकसान, मैकेनिक के लगाना पड़ेगा चक्कर

AC Tips, AC Tips and tricks, Split AC Tips, Tech news, AC Offer, Tech news, tech news in Hindi,
Image Source : फाइल फोटो हमारी छोटी सी लापरवाही से स्प्लिट और विंडो एसी में बड़ी खराबी आ सकती है।

गर्मी का सीजन शुरू हो गया है और अब एयर कंडीशनर का इस्तेमाल भी शुरू हो गया है। बिना एयर कंडीशनर के अप्रैल,मई,जून की गर्मी में रहना बेहद मुश्किल है। जैसे-जैसे समय बीतेगा गर्मी और भीषण होगी और एसी की जरूरत भी बढ़ेगी। चिलचिलाती गर्मी में हमारा एसी अगर खराब हो जाए तो बड़ी परेशानी हो सकती है। एयर कंडीशनर ठीक से काम करता रहे इसके लिए हमें सही से इस्तेमाल की जरूरत है। हमारी एक गलती एसी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।

गर्मी के दिनों में एयर कंडीशनर एक बेहद जरूर होम अप्लायंसेस बन जाता है। वैसे तो इसका इस्तेमाल करने में कोई रॉकेट साइंस नहीं लगता लेकिन, फिर कई बार अनजाने में भी गलती हो जाती है। गर्मी के दिनों में अक्सर लोग एसी को बंद करने में बड़ी गलती करते हैं जिससे एसी जल्द खराब हो सकता है और फिर पूरी गर्मी आपको पेरशान होना पड़ सकता है। कई बार लोग एसी को डायरेक्ट स्विच से बंद कर देते हैं और इसका खामियाजा हमें बड़े नुकसान के साथ चुकाना पड़ सकता है।

अगर आप भी अपने एसी को रिमोट से बंद करने के बजाय डायरेक्ट स्विच से बंद करते हैं तो आपको ये आदत तुरंत सुधार लेनी चाहिए। यह एक गलती आपके विंडो और स्प्लिट दोनों ही एसी को पूरी तरह से खराब कर सकती है। अगर आप बार-बार ये गलती दोहराते हैं तो एसी खराब होने पर इसे सुधरवाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। 

स्विच से बंद करने में हो सकता है बड़ा नुकसान

कंप्रेसर हो सकता है खराब: अगर आप बार बार एसी को डायरेक्ट स्विच से बंद कर रहे हैं तो अचानक पॉवर कट होने से एसी का कंप्रेसर खराब हो सकता है। बता दें कि कंप्रेसर किसी भी एसी का सबसे प्रमुख पार्ट होता है और इसके खराब होने से आपका बड़ा नुकसान हो सकता है और गर्मी में परेशान होना पड़ सकता है। स्विच से बंद करने से कंप्रेसर में प्रेशर पड़ता है और इससे एसी की लाइफ भी कम हो जाती है।

कूलिंग कैपेसिटी हो सकती है डाउन: गर्मी से राहत पाने के लिए जरूरी है कि एसी अच्छे से रूम को ठंडा करे। यह तभी संभव है जब एसी की कूलिंग क्षमता अधिक होगी। अगर आप एसी को लगातार रिमोट के बजाय स्विच से बंद कर रहे हैं तो इससे कंप्रेसर वीक हो सकात है और इससे कूलिंग सिस्टम जल्दी खराब हो सकता है। 

एसी की मोटर पर असर: एसी को डायरेक्ट स्विच से बंद करने पर इसकी मोटर और इसके फैन पर भी असर पड़ता है। बार बार स्विच से ऑफ करने पर दोनों की लाइफ कम हो सकती है और जब आप इसे अधिक देर तक इस्तेमाल करेंगे तो यह खराब हो सकते हैं। 

एसी के इलेक्ट्रिकल पार्ट हो सकते हैं खराब: एसी को पॉवर देने वाला सॉकेट और स्विच नॉर्मल स्विच और सॉकेट से अलग होता है। अगर आप बार बार स्विच को ऑन ऑफ करते हैं तो इससे इलेक्ट्रिकल पॉर्ट्स खराब हो सकते हैं। स्विच से एसी को बंद करना आपको भारी पड़ सकता है। अगर एसी का कोई इलेक्ट्रिकल पार्ट खराब होता है तो आपका मोटा पैसा खर्च हो सकता है। 

यह भी पढ़ें- 365 दिन तक Jio सिम रहेगा एक्टिव, करोड़ों मोबाइल यूजर्स की खत्म हुई फ्री कॉलिंग की टेंशन

टिप्पणियाँ बंद हैं।