IPL 2025 के लिए BCCI को बदलना पड़ा ये बड़ा नियम, अब ले लिया गया ऐसा फैसला

आईपीएल ट्रॉफी
Image Source : GETTY आईपीएल ट्रॉफी

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को बीच में ही रोक दिया गया था। इसके बाद अब भारत और पाकिस्तान आम सहमति से सीजफायर पर राजी हैं, तो आईपीएल 2025 को दोबारा से 17 मई से शुरू करने का फैसला लिया गया। लेकिन जब आईपीएल को रोका गया था, तो कई विदेशी प्लेयर्स घर लौट गए। अब कुछ का वापस लौटना मुश्किल लग रहा है। कई टीमें खुद विदेशी प्लेयर्स से बात कर रही हैं। वहीं बीसीसीआई अधिकारी भी क्रिकेट बोर्ड से बात कर रहे हैं।

अस्थाई तौर पर प्लेयर्स को कर सकेंगे रिप्लेस

आईपीएल के नियमों के मुताबिक टीमों को बीमारी या चोट की स्थिति में रिप्लेसमेंट करने की अनुमति होती है, लेकिन यह सीजन में उनके 12वें मैच के दौरान या उससे पहले हुआ हो। लेकिन अब लीग के नियमों में बदलाव हुआ है। आईपीएल 2025 सीजन के अंतिम चरण के लिए फ्रेंचाइजियों को अस्थायी तौर पर रिप्लेसमेंट करने की अनुमति दी गई है। लेकिन जो खिलाड़ी आईपीएल रोके के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर आएंगे। वह अगले साल रिटेन नहीं हो सकेंगे और उन्हें ऑक्शन में जाना ही पड़ेगा।

दिल्ली कैपिटल्स ने मुस्तफिजुर रहमान को स्क्वाड से जोड़ा

दिल्ली कैपिटल्स के जेक फ्रेजर मैकगर्क और चेन्नई सुपर किंग्स के जैमी ओवरटन स्वदेश लौट गए थे और अब ये दोनों प्लेयर्स वापस नहीं आएंगे। उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजियों को इस बारे में सूचित कर दिया है। दिल्ली की टीम ने मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुस्तफिजुर रहमान को स्क्वाड में शामिल किया है, लेकिन नए नियम के मुताबिक अगले सीजन के लिए दिल्ली की टीम उन्हें रिटेन नहीं कर सकेगी।

यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन रिप्लेसमेंट को आईपीएल 2025 रोके जाने से पहले मंजूरी दी गई थी। वे अगले सीजन के लिए रिटेन होने के पात्र हैं। आईपीएल को अस्थाई तौर पर रोके जाने से 48 घंटे पहले चार प्लेयर्स को अनुबंधित किया गया था। इनमें सेदिकुल्लाह अटल (दिल्ली कैपिटल्स), मयंक अग्रवाल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और नंद्रे बर्गर (दोनों राजस्थान रॉयल्स) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

Neeraj Chopra: हो गया बड़ा ऐलान, नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में मिल गई ये जिम्मेदारी

IPL 2025 शुरू होने से पहले ही घातक गेंदबाज की इस टीम में एंट्री, हुआ मालामाल; मिले इतने करोड़ रुपए

Latest Cricket News

टिप्पणियाँ बंद हैं।