न फिल्मी हीरोइन और न ही मॉडलिंग, फिर भी इस डांसर के गाने ने मचाया तहलका, 5 साल बाद भी उतना ही है खुमार

बॉलीवुड फिल्मों में फिल्माए गए कुछ गाने लोगों के दिमाग में छप जाते हैं। ऐसे कई गाने हैं जो दशकों से म्यूजिक की दुनिया पर राज कर रहे हैं। लेकिन एक ऐसी डांसर भी हैं जिनका गाना सभी बॉलीवुड धाकड़ गानों पर भी भारी पड़ा है और 5 साल से राज कर रहा है। इतना ही हीं ये गाना अब तक 100 करोड़ बार से ज्यादा देखा जा चुका है। खास बात है कि इस गाने में अपने डांस और अदाओं का तड़का लगाने वाली डांसर न कोई बॉलीवुड की हीरोइन है और न ही मॉडल, इसके बाद भी ये गाना लोगों का पसंदीदा बना हुआ है। इस डांसर का नाम है ‘सपना चौधरी’ और इनका गाना है ‘चटक मटक’।
5 साल से राज कर रहा गाना
बता दें कि सपना चौधरी का ये गाना बीते 5 साल से यूट्यूब पर छाया हुआ है। इतना ही नहीं इस गाने ने 100 करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। अब तक इस गाने पर 1.1 बिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। सपना ने इस गाने में कमाल का डांस किया है। इस गाने को वत्स रिकॉर्ड्स ने रिलीज किया था। गाने को अपनी आवाज से सजाया था रेणुका पंवार ने और इस गाने पर अपनी अदाओं का जलवा सपना चौधरी ने बिखेरा था। इस गाने को गुल्शन म्यूजिक की तरफ से कंपोज किया गया था। लेकिन आज भी ये गाना लोगों के जहन से नहीं उतरा है।
[embedded content]
कौन हैं सपना चौधरी?
सपना चौधरी एक हरियाणवी डांसर हैं। सपना को बचपन से ही सांस्कृतिक गतिविधियों का बहुत शौक था और आजीविका का प्रबंधन करने के लिए उन्होंने मंच पर नृत्य करना शुरू कर दिया। वह हरियाणा से हैं उनका जन्म रोहतक में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस के साथ मीडिया क्षेत्र में यात्रा शुरू की। उन्होंने ‘सॉलिड बॉडी’ गाने के साथ अपने ग्लैमरस प्रदर्शन को दिखाया जो YouTube पर काफी हिट रहा। वह फिल्म ‘जर्नी ऑफ भांगओवर’ (2017) में नजर आ चुकी हैं। वह दो आगामी फिल्मों ‘वीरे की वेडिंग’ (2018) और ‘नानू की जानू’ (2018) में काम कर रही हैं। वह बिग बॉस सीजन 11 (2017) की प्रतियोगी भी थीं। साथ ही सपना के गाने लगातार धूम मचाते रहते हैं।
टिप्पणियाँ बंद हैं।