‘पिता ने मुझे वेश्या कहा’, टीवी एक्ट्रेस ने बताया अपने अतीत का काला सच, बयां की आपबीती

Shiny Doshi
Image Source : INSTAGRAM शाइनी दोशी

टीवी जगत की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस शाइनी दोशी, जिन्होंने 2013 में संजय लीला भंसाली के धारावाहिक ‘सरस्वतीचंद्र’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब दिवंगत पिता के साथ अपने तनावपूर्ण और खराब बॉन्ड के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि जब वह बहुत छोटी थीं तब उनके पिता ने उनकी मां और भाई को छोड़ दिया था, जिसके बाद उन्हें अपने परिवार की मदद करने के लिए कमाई करना शुरू कर दिया। शाइनी भावुक हो गईं, जब उन्होंने याद किया कि कैसे उनके पिता ने एक बार उन्हें वेश्या कहा था, जब वह सिर्फ 16 साल की थीं।

पिता के बिना संभाली घर की जिम्मेदारी

शाइनी ने कहा, ‘मेरे पिता मुझे वेश्या कहते थे। मेरी प्रिंट शूट अहमदाबाद में काफी देर तक चलती थी, कभी-कभी 2 और 3 बजे रात को पैक-अप होता था। मम्मा हर शूट में मेरे साथ होती थी, तब मैं सिर्फ16 साल की थी… और जब हम घर आते थे, तो ऐसा नहीं होता था कि वो पूछे, ‘तुम ठीक हो?’ सुरक्षित हो?’ वो खराब भाषा में बात करते थे, जैसे रात के 3 बजे तक बेटी को ले जा रही हो क्या?’ उन्होंने पॉडकास्ट पर सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए रोते हुए कहा, ‘उनकी भाषा खराब थी।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इतने दुख के बावजूद अपने पिता को माफ कर दिया है तो शाइनी ने कहा, ‘जीवन में कुछ ऐसी गांठें होती हैं जिन्हें आप नहीं खोल सकते। मैंने इससे जीवन के सबक सीखे हैं, लेकिन आज भी कभी-कभी बहुत कमजोर महसूस करती हूं क्योंकि मेरे जीवन में कोई पिता जैसा व्यक्ति नहीं है, जो मेरा साथ दे रहा है।’

शाइनी दोशी आखिरी इस धारावाहिक में आई थीं नजर

शाइनी के पिता का 2019 में निधन हो गया था, जब वे जम्मू और कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर थे। उन्होंने बताया कि उनके निधन से पहले, वे दो साल तक एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे और अब उन्हें इसके लिए बुरा महसूस होता है। काम की बात करें, शाइनी को आखिरी बार धारावाहिक ‘पांड्या स्टोर’ में देखा गया था जो स्टार विजय की तमिल सीरीज ‘पांडियन स्टोर्स’ का रूपांतरण है। इस शो में उनके साथ  किंशुक महाजन, अक्षय खरोदिया, कंवर ढिल्लों, मोहित परमार, एलिस कौशिक, सिमरन बुधरूप, कृतिका देसाई, प्रियांशी यादव और रोहित चंदेल भी थे।

टिप्पणियाँ बंद हैं।