प्रधान जी बने रहेंगे प्रधान? या भूषण का चमकेगा चुनाव निशान, पंचायत-4 के टीजर में दिखा घमासान

प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज ‘पंचायत’ के अब तक 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं और सभी सीजन सुपरहिट रहे हैं। तीसरे सीजन के बाद से ही दर्शकों को इसके अगले सीजन यानी पंचायत-4 का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया है। शनिवार को सीरीज के मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर में अगले सीजन की कहानी की झलकियां देखने को मिल रही हैं। गांव में चुनाव है और प्रधानजी की कुर्सी दांव पर है। वोटिंग भी टीजर में देखने को मिल रही है। अब देखना होगा कि क्या प्रधानजी अपनी कुर्सी पर दावा जारी रख पाएंगे या फिर इस चुनाव में भूषण कुमार का चुनाव निशान चमकने वाला है।
टीजर में दिखा घमासान
मेकर्स ने इस सीरीज के चौथे सीजन का टीजर रिलीज किया है। जिसमें कहानी की मजेदार झलकियां दिख रही हैं। टीजर में दिख रहा है कि फुलेरा गांव में प्रधानी का चुनाव चल रहा है। लोग कतारों में वोट डालने के लिए खड़े हैं। यही चुनाव फुलेरा के अगले प्रधान का नाम तय करेगा। गांव की राजनीति की हकीकत बयां करती पंचायत में अब ग्राम प्रधानी का चुनाव भी काफी खास होने वाला है। अब देखना होगा कि प्रधानी का ताज इस बार किसके सिर सजता है। वहीं प्रधानी के चुनाव के साथ ही सचिव जी और रिंकी के बीच प्रेम कहानी भी गहराती दिख रही है। दोनों को प्रेम में डूबे 2 पंछियों की तरह समय बिताते दिखाया गया है। अब देखना होगा कि दोनों की प्रेम कहानी कितनी आगे बढ़ गई है।
वोटिंग के दिन जोश में दिखे भूषण कुमार
वहीं प्रधान जी और भूषण के बीच प्रधानी की कुर्सी को लेकर छिड़ी जंग का फाइनल डे भी दिखाया जा रहा है। भूषण कुमार भी चुनाव में अपना दमखम लगाते दिख रहे हैं। वहीं प्रधानजी भी लगातार अपनी कुर्सी को बचाए रखने के लिए भागदौड़ करते दिख रहे हैं। पंचायत का सीजन 4 अब इसी साल 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया जाएगा। फुलेरा और उसकी राजनीति एक बार फिर से कहानियों की दुनिया में झंडा लहराने आ रही है।
सुपरहिट रहे सीरीज के 3 सीजन
बता दें कि पंचायत को टीवीएफ ने बनाया है और इसके पहले ही सीजन से इसकी कहानी ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है। कहानी के नायक सचिव जी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार को भी इस सीरीज ने काफी फेम दिलाया है। इसके साथ ही प्रधानजी का किरदार रघुवीर यादव और उनकी पत्नी मंजू देवी का किरदार नीना गुप्ता ने प्ले किया है। अब इस सीजन का इंतजार कर रहे फैन्स को राहत मिली है। 2 जुलाई को इस नए सीजन को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
टिप्पणियाँ बंद हैं।