पहलगाम आंतकियों के पीछे भारत ही नहीं, श्रीलंका की पुलिस भी पड़ी है पीछे; कोलंबो एयरपोर्ट पर हुई गहन जांच

कोलंबो एयरपोर्ट।
Image Source : AP कोलंबो एयरपोर्ट।

कोलंबो: भारत के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की तलाश श्रीलंकाई पुलिस भी कर रही है। भारत की मदद करने के लिए श्रीलंका की पुलिस ने शनिवार को चेन्नई से कोलंबो आ रहे एक विमान की तलाशी ली, क्योंकि उसे सूचना मिली थी कि पहलगाम आतंकवादी हमले से जुड़ा एक संदिग्ध विमान में सवार हो सकता है। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। इस सूचना के बाद गहन जांच की गई। हालांकि ये नहीं बताया गया कि संदिग्ध पकड़ा गया या नहीं। 

राष्ट्रीय विमानन कंपनी श्रीलंकन ​​एयरलाइंस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसका विमान चेन्नई से कोलंबो के भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11:59 बजे पहुंचा और आगमन पर उसकी व्यापक सुरक्षा जांच की गई। बयान में कहा गया, ‘‘भारत में वांछित एक संदिग्ध के बारे में चेन्नई क्षेत्र नियंत्रण केंद्र द्वारा अलर्ट किये जाने के बाद स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर तलाशी ली गई, क्योंकि माना जा रहा था कि वह जहाज पर सवार है।’’ बयान में कहा गया कि विमान की गहन जांच की गई और बाद में उसे आगे के परिचालन के लिए मंजूरी दे दी गई।

22 अप्रैल को आतंकियों ने की थी 26 निर्दोषों की हत्या

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। भारतीय अधिकारियों ने पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार पांच आतंकवादियों की पहचान की है – जिनमें तीन पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 अप्रैल को पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों और इसकी साजिश में संलिप्त लोगों को उनकी कल्पना से परे दंडित करने का संकल्प लिया था। उन्होंने कहा कि देश के दुश्मनों ने न केवल निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया। (भाषा)

Latest World News

टिप्पणियाँ बंद हैं।