मोदी सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, दुश्मन देश के पीएम ‘शहबाज शरीफ’ का यूट्यूब चैनल भारत में किया गया ब्लॉक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत एक-एक कदम आगे बढ़कर बदला ले रहा है। दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के यूट्यूब चैनल को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।
यूट्यूब चैनल ब्लॉक करने की बताई गई ये वजह
ब्लॉक किए गए चैनल पर एक संदेश में लिखा गया, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है। सरकार द्वारा हटाए जाने के अनुरोधों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया Google पारदर्शिता रिपोर्ट देखें।’
पहले 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को किया था ब्लॉक
सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में भारत के बारे में ‘झूठी, भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री’ प्रसारित करने के आरोप में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया था। केंद्र की मोदी सरकार ने पहलगाम हमले पर बीबीसी की रिपोर्टिंग पर भी कड़ी आपत्ति जताई थी।
बीबीसी की रिपोर्टिंग पर भी सवाल
भारत में ब्लॉक किए गए पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल में डॉन न्यूज, इरशाद भट्टी, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लूसिव, अस्मा शिराज़ी, मुनीब फारूक, सुनो न्यूज और रज़ी नामा शामिल हैं। इसके अलावा, भारतीय विदेश मंत्रालय बीबीसी की रिपोर्टिंग की निगरानी करेगा, जिसने आतंकवादियों को उग्रवादी कहा था।
आतंकी हमले में मारे गए 26 लोग
मोदी सरकार का यह कदम 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम इलाकों में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर गृह मंत्रालय की सिफारिशों के बाद उठाया गया है। इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इनमें से ज्यादातर पर्यटक थे।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Latest India News
टिप्पणियाँ बंद हैं।