तेज धूप से जल गई है त्वचा, सनबर्न-टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

तेज धूप में बाहर निकलने की वजह से हाथ-पैर और चेहरा काला पड़ जाता है। चाहे आप अपने चेहरे को कितना भी ढक लें, गर्मी का बढ़ता प्रकोप त्वचा को टैनिंग या फिर सनबर्न जैसी समस्याओं का शिकार बना ही लेता है। अगर आप भी अपनी त्वचा के खोए हुए निखार को वापस पाना चाहते हैं, तो आपको इस घरेलू नुस्खे को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए। यकीन मानिए आपकी त्वचा का निखार कई गुना बढ़ सकता है।
मिलाएं एलोवेरा जेल और गुलाब जल
सबसे पहले एक कटोरी में फ्रेश एलोवेरा जेल निकाल लीजिए। अब इसी कटोरी में गुलाब जल भी निकाल लीजिए। इसके बाद आपको इन दोनों नेचुरल चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लेना है। एलोवेरा जेल और गुलाब जल, दोनों केमिकल फ्री चीजों में पाए जाने वाले तत्व आपकी त्वचा की सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
अप्लाई करने का तरीका
आपको इस पेस्ट को अपने चेहरे पर और गर्दन वाले हिस्से पर अच्छी तरह से अप्लाई करना है। अगर आप चाहें तो इस पेस्ट को अपने हाथों पर और अपने पैरों पर भी लगा सकते हैं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए लगभग 15 से 20 मिनट तक इस नेचुरल पेस्ट को लगाए रखें। 20 मिनट के बाद आप अपनी स्किन को साफ पानी से धो सकते हैं।
कई समस्याओं का रामबाण इलाज
एलोवेरा जेल और गुलाब जल का मिक्सचर, त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का रामबाण इलाज साबित हो सकता है। टैनिंग और सनबर्न की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप इस नेचुरल तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पेस्ट की मदद से आप अपनी त्वचा के निखार को सुधार सकते हैं। दाग-धब्बों की समस्या से बचने के लिए भी इस केमिकल फ्री पेस्ट को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल किया जा सकता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
Latest Lifestyle News
टिप्पणियाँ बंद हैं।