Pahalgam Attack: Fancode का बड़ा फैसला, भारत में बंद होगा पाकिस्तान सुपर लीग का प्रसारण

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सिंधु जल समझौता रद्द करने और बॉर्डर बंद करने के साथ-साथ पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पाकिस्तान में चल रहे क्रिकेट लीग PSL के भारत में प्रसारण पर भी रोक लगाने की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट की मानें तो PSL के आधिकारिक डिजिटल ब्रॉडकास्टर FANCODE ऐप ने PSL के भारत में प्रसारण पर रोक लगाने का फैसला किया है यानी अब भारत में PSL के मैच नहीं देखे जा सकेंगे।
आज से नहीं होगा प्रसारण!
रिपोर्ट के मुताबिक, FANCODE ने आज यानी 24 अप्रैल से पाकिस्तान में चल रहे क्रिकेट सुपर लीग PSL 2025 के प्रसारण को भारत में रोकने का फैसला किया है। इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान पहुंचने की संभावना है। इस समय भारत में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ-साथ पाकिस्तान में भी सुपर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस महीने 11 अप्रैल को PSL की शुरुआत हुई थी, जिसके सभी मैच OTT प्लेटफॉर्म FANCODE पर प्रसारित किए जा रहे हैं।
पाकिस्तान पर ‘डिजिटल स्ट्राइक’
FANCODE के इस फैसले के बाद पाकिस्तान सुपरलीग के डिजिटल व्यूअरशिप में भारी गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है, जिसका सीधा असर PCB यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के रेवन्यू पर पड़ेगा। इस मंगलवार 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए 26 सैलानियों की निर्मम हत्या कर दी थी।
पहलगाम में हुए इस बड़े आतंकी हमले का पूरी दुनिया में पुरजोर विरोध हुआ है। भारत सरकार ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सभी डिप्लोमैटिक संबंध को खत्म करने का फैसला किया है। 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद इसे अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है। भारत सरकार ने डिप्लोमैटिक संबंध को खत्म करते हुए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है।
यह भी पढ़ें – OnePlus ने सस्ते में लॉन्च किया 16GB रैम, 6260mAh बैटरी वाला फोन, मिलेंगे iPhone 16 जैसे फीचर्स
टिप्पणियाँ बंद हैं।