आईब्रो पर नहीं निकलते हैं ज्यादा बाल, तो काली-घनी Eyebrows के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

आईब्रो आपके चेहरे को पूरी तरह से बदलकर रख सकती है। आपकी आईब्रो जितनी ज्यादा घनी और मोटी होगी, आप अपने लुक को उतनी ही वैराएटी में चेंज कर पाएंगे। लेकिन कुछ लोगों की आईब्रो बहुत ज्यादा पतली और हल्की होती है। अगर आप अपनी आईब्रो को घना बनाना चाहते हैं, तो आपको कुछ नेचुरल तरीकों को जरूर आजमाकर देखना चाहिए। आइए ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
Related Stories
ऑलिव ऑइल का इस्तेमाल कर सकते हैं
आईब्रो के बालों के लिए आप ऑलिव ऑइल भी यूज कर सकते हैं। ऑलिव ऑइल न केवल आपकी आईब्रो के बाल को बढ़ाने में बल्कि उन्हें मजबूत बनाने में भी मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा आप एलोवेरा जेल को अप्लाई करके भी अपनी आइब्रो के बालों को घना बना सकते हैं। अगर आप चाहें तो घनी आईब्रो पाने के लिए आप विटामिन ई के कैप्सूल को भी अपने डाइट प्लान में शामिल कर सकते हैं।
फायदेमंद साबित हो सकता है अरंडी का तेल
अगर आप अपनी आईब्रो के बालों को घना बनाना चाहते हैं, तो आप अरंडी के तेल को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि औषधीय गुणों से भरपूर इस तेल में विटामिन ई और फैटी एसिड होते हैं। यही वजह है कि इस तेल को आईब्रो के बालों को घना बनाने में कारगर माना जाता है।
इस्तेमाल कर सकते हैं प्याज का रस
क्या आप जानते हैं कि प्याज के रस की मदद से भी आईब्रो को लंबा और घना बनाया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्याज के रस में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। कुल मिलाकर इस तरह के घरेलू नुस्खे आपकी हेयर हेल्थ को सुधारने में काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकते हैं।
Latest Lifestyle News
टिप्पणियाँ बंद हैं।