पहलगाम हमले के बीच आईपीएल खेलने का सपना देख रहा पाकिस्तानी क्रिकेटर, PSL से नाम वापस

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त तनाव बढ़ा हुआ है। भारत ने सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान पर कई सारे प्रतिबंध लगा दिए हैं। इससे वहां खौफ का माहौल भी है। पाकिस्तान को इस बात का भय है कि भारत की ओर से और भी कठोर कार्रवाई की जा सकती है। एक तरह जहां भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ी हुई है, वहीं पाकिस्तानी क्रिकेट भारत में आईपीएल खेलने का सपना देख रहा है। हम बात कर रहे हैं मोहम्मद आमिर की, जो इस वक्त पीएसएल खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें खेलना आईपीएल है।
आईपीएल में खेलना चाहते हैं मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इस वक्त पीएसएल खेल रहे हैं। वे क्वेटा ग्लेडिएटर के लिए खेल रहे हैं, जिसकी कप्तानी साउद शकील कर रहे हैं। लेकिन वे आईपीएल खेलना की चाहत रखते हैं। जब उनसे पूछा गया कि वे आईपीएल और पीएसएल में से किसे चुनेंगे तो उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो वे आईपीएल में खेलना ज्यादा पसंद करेंगे। दरअसल आईपीएल में केवल एक ही बार पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए थे, वो था साल 2008 का। इसी साल के आखिरी में मुंबई के ताज होटल पर आतंकी हमला हुआ था, जो पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित किया गया था। इसी के बाद बीसीसीआई ने तय किया कि अब पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी आईपीएल नहीं खेलेगा। तब से पाकिस्तानी खिलाड़ी दुनियाभर की दोयम दर्जे की लीग खेल रहे हैं, लेकिन आईपीएल उनके लिए सपना बना हुआ है।
मोहम्मद आमिर बन सकते हैं ब्रिटेन के नागरिक
दरअसल मोहम्मद आमिर आईपीएल खेलने का सपना इसलिए पाले हुए हैं, क्योंकि उनकी पत्नी ब्रिटेन की नागरिक हैं और मोहम्मद आमिर ने भी वहां की नागरिकता के लिए अप्लाई किया हुआ है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उन्हें ब्रिटेन का पासपोर्ट मिल जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो फिर वे पाकिस्तान नहीं, बल्कि ब्रिटेन के नागरिक बन जाएंगे, यानी वे पीछे के दरवाजे से आईपीएल में एंट्री करना चाहते हैं। इस बीच जियो न्यूज से बात करते हुए मोहम्मद आमिर ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे जरूर आईपीएल खेलना चाहेंगे। लेकिन अगर नहीं मिला तो फिर वे पीएसएल ही खेलकर अपना गुजारा करेंगे।
आईपीएल और पीएसएल नहीं होंगे एक साथ
इस वक्त जहां भारत में आईपीएल चल रहा है, वहीं पाकिस्तान पीएसएल करा रहा है, जो खिलाड़ी आईपीएल में नहीं चुने गए हैं, वे वहां खेल रहे हैं। लेकिन मोहम्मद आमिर को लगता है कि अगर साल आईपीएल और पीएसएल एक साथ नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि इस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी थी, इसलिए पीएसएल का आयोजन देरी से शुरू हुआ, लेकिन अगले साल आईपीएल से पहले ही पीएसएल हो जाएगा।
Latest Cricket News
टिप्पणियाँ बंद हैं।